Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 10 june 2019 full Episode Written Update: रौनित अनुराग की टक्कर

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 june 2019 full Episode Written Update: रौनित अनुराग की टक्कर

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 june 2019 Full Episode Written Update: रौनित के कब्जे से किसी तरह प्ररेणा और अनुराग भाग तो आते हैं लेकिन एक बार फिर वो उन पर हमला करता है लेकिन इस बार वो खुद हो जाता है अनुराग के गुस्से का शिकार

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 10 june 2019 Full Episode Written Update: fight again between rounit and anurag
  • June 10, 2019 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kasuti Zindagi Kay 2, 10 june 2019 Full Episode Written Update: 

8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड़ में प्रेरणा और अनुराग रौनित के कैद से किसी तरह छूट जाते हैं. वो लोग किसी तरह चल कर सड़क से शहर का रास्ता ढूंढ़ रहे होते हैं कि अचानक प्रेरणा को एक ट्रक आता दिखाई देता है वो उससे लिफ्ट लेने की कोशीश करती है लेकिन अनुराग उसे मना कर देता है. अनुराग प्रेरणा को ये कहकर ट्रक में लिफ्ट लेने से मना कर देता है कि उसे ड्राइवर पसंद नही है. 

8.5 ट्रक में रौनित भी बैठा होता है. लेकिन प्रेरणा को वो दिखाई नही देता है. अनुराग से प्रेरणा लड़ने लगती है कि उन लोगो को किसी तरह यहां से निकलना है ऐसे में वो अगर उस ट्रक में बैठ जाता तो अच्छा होता. तभी वहां दो पुलिस वाले आते हैं वो उन लोगो को कहते है ंकि इस इलाके में नेटवर्क की समस्या है और सड़क यहां से चार घंटे दूर है. वो लोग उन लोगो को कहते है कि अगर उन्हे कोई टेक्सी दिखाई देगी तो वो लोग उन लोगो के पास भेज देगें ये कहकर वो लोग चले जाते हैं. 

8.10 अनुराग और प्रेरणा एक टूटे से घर में रात रूकते हैं जहां बारिश और बिजली के डर से प्रेरणा अनुराग के पास आ जाती है. प्रेरणा अनुराग को बताती है कि उसे बिजली से डर लगता है. वहीं मिश्का रौनित को कॉल लगाने की कोशीश करती है लेकिन वो उसका फोन नही उठाता है. मिश्का डर जाती है और पुलिस वालों को बताती है कि उसे भी उसके भाई से खतरा है तब निवेदिता उसे विश्वास दिलाती है कि अगर रौनित पकड़ा नही गया तो वो उसके घर में रह सकती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 5 june 2019 full Episode Written Update: रौनित का साथ छोड़ मिष्का ने की अनुराग की मदद

8.15 अनुराग सो कर उठता है तो उसे प्रेरणा दिखाई नही देती है. वो डर कर बाहर आती है तो उसे प्रेरणा बाहर दिखती है वो उसे गले लगाकर कहता है कि वो उसके बिना कैसे रहेगा वो उसे बिना बताए बाहर कैसे आया. वो प्रेरणा को गले लगा लेता है. प्रेरणा उसे कहती है कि वैसे भी वो लोग काफी दूर रहें हैं अब वो दूर नही रहेगे ये कहकर दोनो गले लग जाते हैं. 

8.20 अनुराग प्रेरणा गले लगे होते हैं कि वहां रौनित आ जाता है वो कहता है कि वो लोग लैला मजनू जैसे लग रहे हैं और अब उन दोनो के मरने की बारी है.वो चाकू निकाल लेता है. प्रेरणा अनुराग को बचने के लिये कहती है लेकिन अनुराग जमीन पर गिर जाता है. रौनित जैसे ही अनुराग पर चाकू से वार करता है वो जमीन से कांच का टूकड़ा उड़ा कर रौनित के पेट में घूसा देता है. तभी पुलिस वहां आ जाती है. 

8.25 पुलिस को देखकर रौनित घायल हालत में ही वहां से भाग जाता है. किसी तरह प्रेरणा और अनुराग घर आ जाते हैं उन्हे देखकर सभी खुश हो जाते है. मोहिनी अनुराग के गले लग कर रोने लगती है उसे अनुराग की काफी चिंता होती है लेकिन प्रेरणा की ओर वो ध्यान भी नही देती है जिसे उन दोनो को अच्छा नही लगता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 june 2019 full Episode Written Update: वीना मोहिनी की तूतू मैंमैं

9.30 अनुराग प्रेरणा के घरवालों को भी वहां बुला लेता है. वो सभी को कहता है कि वो उन लोगो से बात करना चाहता है. वो कहता है कि वो प्रेरणा से शादी करेगा. क्योंकि कोई भी उन लोगो की शादी को शादी नही मानते है. वो कहता है कि अब उन दोनो की शादी सभी के सामने पूरे रीति रिवाज से होगी. वो कहता है कि अब उन लोगो की सोशल मैरेज होगी.   

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=UN2UTMoDMOQ

 

Tags

Advertisement