Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 10 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा से ये क्या कह गया अनुराग 

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा से ये क्या कह गया अनुराग 

Kasuti Zindagi Kay 2, 10 January 2019Full Episode Written Updates ऐक तरफ अनुराग प्रेरणा से आज अपने प्यार का इजहार करने की ठानता है तो वही नुष्का के सामने आ जाता है प्रेरणा और अनुराग का प्यार. कोमोलिका वकील से शिवानी को चरित्रहीन साबित करने के लिये कहती है जिसका रौनित विरोध करता है.

Advertisement
kasuti zindagi kay 2 10 january 2019full episode written updates: what anurag say prerna in love
  • January 10, 2019 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

 नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 10 January 2019Full Episode Written Updates :

8. प्रेरणा आज अनुराग के ऑफिस जाती है वो अनुराग को जरूरी फाइल देने के लिये वहां जाती है. वो अनुराग के केबिन में जाती है जहां अनुराग पहले से ही सोच कर बैठा है कि वो प्रेरणा से अपने प्यार का इजहार करेगा. लेकिन जैसे ही वो उसके सामने आती है वो घबरा सा जाता है. वो प्रेरणा से कहता है कि वो उससे लेकिन वो कह नही पाता है. प्रेरणा समझ जाती है कि वो क्या कहना चाह रहा है लेकिन बोल नही पा रहा है वो उसे कहती है कि वो उसे कुछ कहना चाहती है वो उसे जैसे ही अपने प्यार का इजहार करती है जोर जोर से हवा चलने लगती है. दरवाजा खुल जाता है और प्रेरणा कुछ कह नही पाती है. अनुराग सब ठीक कर उसे कहता है कि वो क्या कह रही है. लेकिन प्रेरणा कुछ कहती प्रेरणा उसके उपर गिर जाती है और उसके लिप्सटिक के निशान अनुराग की शर्ट में लग जाता है. 

8.5 नुष्का अनुराग के कमरे में उसकी किताबे ठीक कर रही होती है कि अचानक उसे उसकी किताबों के बीच प्रेरणा की तस्वीर मिलती है वो गुस्से में आ जाती है और अनुराग को फोन लगाती है वीडियो कॉल में नुष्का देखती है कि अनुराग की शर्ट में होठों के निशान है वो अनुराग पर और ज्यादा गुस्सा हो जाती है और फोन रख देती है. जिसके बाद अनुराग प्रेरणा से कहता है कि उसे नुष्का का व्यवहार समझ नही आ रहा है. प्रेरणा उसे होठों के निशान दिखाती है. अनुराग उसे कहता है कि उसके पास एक्ट्रा शर्ट है और वो बदलने चला जाता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 8 January 2019Full Episode Written Updates : प्रेरणा और अनुराग के बीच पनप रहा है प्यार 

8.10 कोमोलिका वकील को जेल लेकर जाती है जहां वो अपनी भाई को छुड़वाने के लिये वकील को कहती है कि वो कोर्ट में ये प्रूफ कर दे की वो चरित्रहीन है लेकिन कोमोलिका का भाई उसे ये करने से मना कर देता है. वो कहता है कि शिवानी एक अच्छी लड़की है जिसके बाद कोमोलिका कहती है कि वो ये बात जानती है लेकिन उसके खिलाफ कोई तथ्य ना हो पाने के कारण उसे ये करना ही होगा जिसके हाथ सबूत नही होता है उसे सबूत बनाना पड़ता है जिसके बाद उसका भाई उसके खिलाफ हो जाता है वो कहता है कि कोमोलिका सिर्फ अपने आप को पिता के सामने अच्छा बनने के लिये वो ये सब कर रही है. कोमोलिका वहां से निकल जाती है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 7 January 2019 Full Episode Written Updates: परिवार की तकरार के बाद भी  अनुराग को हो रहा है प्रेरणा से प्यार  

8.15 नुष्का अनुराग के कमरे में कहती है कि वो सोच रही थी कि प्रेरणा सिर्फ एक नौकर है लेकिन उसकी नजर तो अनुराग पर है वो कहती है कि वो जानती है कि अनुराग प्रेरणा जैसी लड़की के पास कभी नही जाएगा वो कहती है कि प्रेरणा ही अनुराग के पीछे लगी होगी. नुष्का कसम खाती है कि वो प्रेरणा को अनुराग के पास नही जाने देगी. 

8.20 अनुराग शर्ट बदलने के लिये चेंजिग रूम में जाता है. अनुराग तौलिये से अपनी शर्ट में लगे प्रेरणा की लिप्सटिक के दाग हटाना चाहता है लेकिन अचानक वो ऐसा नही करता  है. वो उसे देखता है और प्रेरणा पर खो जाता है वो कहता है कि वो प्रेरणा से जब मिलता है बारिश हो जाती है और उसे हर बारिश प्रेरणा के साथ अच्छी लगती है. 

8.25 नुष्का कौमोलिका को फोन करती है. वो उसे बताती है कि कैसे उसने अनुराग के कमरे से प्रेरणा की फोटो मिली है. वो उसे बताती है कि अनुराग कैसे सिर्फ उसी से प्यार करता है और वो प्रेरणा की एक गलत लड़की है. वो कहती है कि वो बहुत परेशान है कोमोलिका नुष्का को कहती है कि वो उसे डोमिनेट करे. उसे पूछे की वो ऐसा क्यों करता है कि उसे उसपर शक करना पड़े. कोमोलिका नुष्का को घर बुलाती है लेकिन नुष्का कहती है कि उसे जब तक प्रेरणा के बारे में सारे सच पता करके रहेगी. कोमोलिका को लगता है कि एक ही नाम की दो लड़कियां कैसे हो सकती है जो उसकी और उसकी बहन दोनो की जिंदगी के लिये समस्या बनी है. 

8.30 प्रेरणा को लेकर अनुराग रात में उसे घर छोड़ने निकलता है लेकिन रास्ते में दंगा हो जाता है वो डर जाता है वो समझ नही पाता है कि वो प्रेरणा को कैसे बचाए. उसकी गाड़ी भी तोड़ दी जाती है वो प्रेरणा को कहता है कि उसकी रक्षा करना उसके लिये पहले है लेकिन प्रेरणा उसे कहती है कि उसे जाना है अचानक एक पत्थर आता है अनुराग प्रेरणा को जोर से गले लगा लेता है जिसके बाद वो पत्थर अनुराग को लग जाता है. 

https://www.youtube.com/watch?v=x6rQROc_MJw

 

 

Tags

Advertisement