Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasuti Zindagi Kay 2, 1 January 2019Full Episode Written Updates: प्रेरणा और कोमोलिका की तकरार  

Kasuti Zindagi Kay 2, 1 January 2019Full Episode Written Updates: प्रेरणा और कोमोलिका की तकरार  

Kasuti Zindagi Kay 2, 1 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रेरणा की बहन शिवाली प्रैग्नेंट है उसे कोमोलिका के भाई ने धोखा दिया है. प्रेरणा उसके खिलाफ पुलिस कंप्लेन करती है जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. कोमोलिका को पुलिस प्रेरणा शर्मा का नाम बताती है जिसके बाद दोनो का आमना सामना होता है.

Advertisement
  • January 1, 2019 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 1 January 2019Full Episode Written Updates:

8 कसौटी जिंदगी में प्रेरणा शिवानी जो की उसकी छोटी बहन है और आत्महत्या करने की कोशीश की होती है उसे डांटती है कि उसने मां पापा के बारे में क्यों नही सोचा. लेकिन जब शिवानी उसे बताती है कि वो मां बनने वाली है वो भी बिना शादी के तो प्रेरणा और अनुराग के पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाती है. वो उससे जानने की कोशीश करती है कि वो लड़का कौन है तो शिवानी उसे बताती है कि वो कोई और नही बल्कि रौनिक है जिससे वो बहुत प्यार करती थी उसने भी उससे शादी का वादा किया था लेकिन बाद में वो शादी से मुकर गया. वो कहती है कि वो अपने को मारने लगती है. प्रेरणा उसे कहती है कि वो उस लड़की को नही छोड़ेगी.शिवानी की मां सारी बात सुन लेती है. वो वहां निकल जाती है. प्रेरणा बाहर आकर रोने लगती है. 

8.5 प्रेरणा को रोता देख अनुराग उसे कहता है कि अभी अंदर शिवानी के सामने वो बड़ी बड़ी बात कर रही थी बाहर आकर वो रो क्यों रही है. प्रेरणा कहती है कि वो अपनी बहन के लिये रो रही है वो कितनी परेशानी से जूझ रही है. प्रेरणा को अनुराग कहता है कि वो भले ही उस लड़के के सामने जाकर उस पर गुस्सा करे उसे मारे लेकिन उससे क्या होगा. वो कहता है कि हो सकता है कि वो लड़का कोलकोता छोड़ कर ही चला जाए. इन सब के बाद प्रेरणा अनुराग से पूछती है कि उसे अब क्या करना चाहिये. अनुराग उसे कहता है कि वो दोनो पुलिस स्टेशन जाएंगे और उस लड़के के खिलाफ केस करेंगे. प्रेरणा को उसकी बात ठीक लगती है और उसे अनुराग का साथ दे रहा है. 

8.10 मोलोय घर आता है जहां उसकी बीवी यानि अनुराग की मां उससे पूछती है कि वो रात भर कहां था क्या हुआ है शिवानी को. मोलोय उसे सब बताता है कि शिवानी किसी लड़के से प्यार करती थी और उस लडके ने उसे धोखा दिया है. वो बताता है कि कैसे वो मां बनने वाली थी और उसने आत्महत्या करने की कोशीश की है. जिसे सुन अनुराग की मां उल्टा शिवानी और उसकी फैमली पर उंगली उठाती है वो कहती है कि उन लोगो ने अपने बच्चों को संस्कार नही दिये है जिसे सुन मोलोय उसे अपनी बेटी की करतूत याद दिलाता है कि कैसे वो भी एक होटल के कमरे में पकड़ी गई थी. जिसे सुन अनुराग की मां को गुस्सा आ जाता है. वो सोचती है कि कम से कम अनुराग उस फैमली से दूर रहे तो अच्छा है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 28 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेग्नेंट है शिवानी कोमोलिका के भाई ने दिया धोखा  

8.15 मिष्ठा और कोमोलिका बहुत दिनों बाद मिलते हैं वो दोनो साथ में ब्रेकफॉस्ट करते हैं वो कहती है कि मां के मरने के बाद दोनो बहने पहली बार साथ खाना खा रही है. कोमोलिका निष्ठा को समझाती है कि वो पुराने लोगो के संपर्क में ना रहा करे वो कहती है कि वो नए लोगो से मिला जुला करे. तभी वहां रौनित आ जाता है जो कोमोलिका और निष्ठा का भाई होता है. वो सब बैठकर बात कर रहे होतें हैं कि तभी वहां पुलिस आ जाती है वो रौनित को लेकर चली जाती है. कोमोलिका को पुलिस बताती है कि प्रेरणा शर्मा ने उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई है. 

8.20 पुलिस स्टेशन में स्पैक्टर बताता है कि क्योंकि रिपोर्ट अनुराग बासु ने लिखवाई है और जो पुलिस वाला उस लड़के को अरेस्ट करने गया है वो अनुराग का बहुत अच्छा दोस्त है. अनुराग के ओर प्रेरणा प्यार भरी नजरों से देखती है वो उसका हाथ पकड़ कर शुक्रिया करती है. दोनो मन में एक दुसरे को कहते हैं कि वो लोग अच्छे दोस्त है और हमेशा साथ रहेंगे. प्रेरणा भी अनुराग को कहती है कि उसका साथ ही उसके लिये सब कुछ है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 27 Dec 2018 Full Episode Written Updates: प्रेरणा पर टूटा दुखों का पहाड़ 

8.25 रौनित को पुलिस की गाड़ी में बैठकर याद आता है कि कैसे शिवानी ने उसके सामने गिड़गिड़ा कर कहा था कि वो उससे शादी कर ले. उसे याद आता है कि कैसे उसने शिवानी को धोखा दिया है. वो रोता है. कोमोलिका की गाड़ी भी पुलिस की गाड़ी के पीछे होती है. वो कहती है कि प्रेरणा शर्मा को अब वो नही छोड़ेगी

8.30 अनुराग की मां उसे फोन कर कहती है कि वो सुबह सुबह उससे मिले बिना कहां चला गया है जब अनुराग उसे बताता है कि वो शिवानी के लिये प्रेरणा के साथ पुलिस स्टेशन आया है. जिसे सुन अनुराग की मां उसे कहती है कि वो उस परिवार से दूर रहे वो कहती है कि प्रेरणा की जितनी मदद करनी थी कर चुका है वो कहती है कि पहले भी वो उसके कारण परेशानी में पड़ा था. वो कहता है कि वो जानता है कि किसी के साथ कुछ गलत नही होने देगा

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=A0_5FJ_Aq0E

 

Tags

Advertisement