मनोरंजन

Kasuti Zindagi Kay 2, 1 February  2019Full Episode Written Update : प्रेरणा ने पहना नवीन बाबू के नाम का जोड़ा लेकिन क्या हो पाएगी शादी

नई दिल्ली: Kasuti Zindagi Kay 2, 1 February  2019Full Episode Written Update :

8. नवीन के गुंडे उसे अनुराग के बारे में बताते हैं कि कैसे वो प्रेरणा को बचाने के लिये वो पागलों की तरह पीछा कर रहा था वो कहते हैं कि वो लड़का उसके लिये मुसिबत बन सकता है. वो कहते हैं कि उसे प्रेरणा को छोड़ देना चाहिये. नवीन को ये सुनकर गुस्सा तो बहुत हो होता है लेकिन वो चुप हो जाता है वो सोचता है कि वो अभी पहले प्रेरणा से शादी कर ले फिर वो उन गुंडों से निपटेगा. दूसरी तरफ नवीन को याद आता है कि कैसे कोमोलिका ने उसे चैलेंज किया था की वो प्रेरणा को कभी पा नही सकेगा. नवीन कोमोलिका को फोन कर सारी बात बताता है कि कैसे उसने ना सिर्फ प्रेरणा को किडनैप कर लिया है बल्कि वो उससे शादी भी कर रहा है वो कहता है कि वो आज किसी भी हालत में उससे शादी कर लेगा. जिसपर कौमेलिका उसे कहती है कि पहले वो शादी कर ले फिर वो उससे बात करे. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 30 January 2019Full Episode Written Update : अनुराग के सामने  अगवा हुई प्रेरणा

8.5 आज के शो में कोमोलिका का एक नया खुला रूप सामने आता है कोमोलिका फोन रख कर खुश हो जाती है वो कहती है कि ऐसे कैसे हो सकता है कि अनुराग उसपर ध्यान नही दे रहा है. वो कहती है कि ऐसा कोई नही है जिसने कोमोलिका से प्यार नही किया ऐसे में अनुराग कैसे उसपर इंट्रेस्टड नही है. कोमोलिका सोचती है कि वो अनुराग को देखने अस्पताल जाए लेकिन इगो के कारण वो सोचती है कि कहीं अनुराग को ये ना लगे की कोमोलिका को उससे प्यार है. तभी वहां मिष्का आ जाती है मिष्का सुन लेती है किकोमोलिका ने ही प्रेरणा को अगवा करवाया है वो उसे डांटती है लेकिन कोमोलिका उसे कहती है कि वो अनुराग को किसी के साथ नही बांट सकती है. मिष्का को कोमोलिका की बात कुछ अजीब सी लगती है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 31 January 2019Full Episode Written Update : नवीन के गाल पर मारा प्रेरणा ने चांटा 

8.10 अनुराग के घर वो अपने पिता और प्रेरणा के पिता के साथ वापस आता है. घर में भी सब जान जाते हैं कि अनुराग प्रेरणा के विये खिड़की से कूद कर भाग गया है. मोहिनी को गुस्सा आता है क्योंकि उसने अनुराग को कसम दी थी की वो वो बाहर नही जाएगा. अनुराग घर में सबसे पहले प्रेरणा के माता पिता को समझाता है कि वो लोग ना डरे. अनुराग की माम उसे कमरे में जाने के लिये कहती है. दूसरी तरफ प्रेरणा किसी तरह अपने को नवीन के चंगुल से छुड़ाने में कामयाब हो जाती है वो रस्सी तो खोल लेती है लेकिन बाहर जाने का रास्ता उसे कहीं नही दिखाई देता है. नवीन अपने गुंडों को भेजकर अपने और प्रेरणा के लिये शादी का जोड़ा भी मंगवा लेता है. 

8.15 नवीन बाबू प्रेरणा का जोड़ा पंडित की बीवी के साथ उसके पास पहुंचाते हैं लेकिन उसका गुंडा उसे बताता है कि प्रेरणा भाग चुकी है जिसे सुन कर नवीन पागल सा हो जाता है. वो प्रेरणा को कहता है कि वो जानता है कि वहां से भागने की कोई जगह या दरवाजा नही है वो उसे कहता है कि वो अपनी मर्जी से वापस आ जाए नही तो वो उसे बहुत मारेगा. प्रेरणा देखती है कि वो घूम फिर कर वहीं आ रही है जहां वो थी ऐसे में उसे एक फोन मिलता है और वो उसे लेकर छुप जाती है. 

8.20 प्रेरणा को नवीन उसके गुंडों के साथ वहीं आ जाता है जहां प्रेरणा छुपी होती है. दूसरी तरफ प्रेरणा अनुराग को फोन तो लगा देती है लेकिन उन लोगो को पास खड़ा देख वो कुछ बोल नही पाती है जिसके बाद अनुराग प्रेरणा का सांसों से समझ  लेता है कि वो प्रेरणा ही है. वो कहता है कि क्या वो ऐसी किसी जगह है जहां वो कुछ बोल नही सकती है. अनुराग को प्रेरणा के फोन से मंदिर की घंटियों की अवाज आती है. वो उसे बार बार पूछता है कि वो कहां है. इतने देर में नवीन वहां से चला जाता है. 

8.25 नवीन के जाते ही प्रेरणा उसे बताती है कि वो किसी फैक्ट्री में हैं वो उसे कहती है कि वो उसे बचा ले प्रेरणा की अवाज से वहां नवीन आ जाता है और प्रेरणा से फोन छीन लेता है वो अनुराग से कहता है कि प्रेरणा उसके पास है और वो उसके साथ शादी कर रहा है. जिसे सुन कर अनुराग को गुस्सा आ जाता है वो नवीन से कहता है कि वो पैदा ही प्रेरणा से शादी करने के लिये हुआ है. वो जोर जोर से चिल्लाता है कि तभी वहां मोहिनी आ जाती है वो उसे रोकती है लेकिन अनुराग उसे पागलों की तरह कहता है कि प्रेरणा को नवीन लेकर गया है वो कहता है कि नवीन वापस आ गया है और वो प्रेरणा से शादी कर रहा है वो रोने लगता है. 

Kasuti Zindagi Kay 2, 31 January 2019Full Episode Written Update : नवीन के गाल पर मारा प्रेरणा ने चांटा 

8.30 मोहिनी उसे कहती है कि वो पुलिस वाले को फोन करे और खुद अराम करे अनुराग को वो रोकती है. अनुराग मोहिनी को अराम करने का बहाना बनाकर कमरे से बाहर भेज देता है. दूसरी तरफ नवीन प्रेरणा को शादी का जोड़ा पहनने में मजबूर कर देता है वो उसे मंडप में ले जाता है और कहता है कि वो उसकी बीवी है और आज जो उसने किया वो उसे अच्छा नही किया लेकिन प्रेरणा नवीन को साफ कह देती है कि वो सिर्फ अनुराग की है उससे वो प्यार करती है और उसी से शादी करेगी जिसे सुन नवीन उसे जोर का तमाचा मार देती है.  

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…

15 minutes ago

कोहरे से ढकी पूरी दिल्ली, ठंड से तड़प रहें लोग, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…

19 minutes ago

2 लाख दो नहीं तो अंजाम भुगतो…अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मांगे पैसे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…

25 minutes ago

आज है साल की पहली पुत्रदा एकादशी, जानें इस दिन का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…

29 minutes ago

LGBTQ+ कम्युनिटी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…

54 minutes ago

इन जातकों को मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, राशि में बन रहे धन लाभ के योग, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…

54 minutes ago