Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasiammal: साउथ सिनेमा एक्ट्रेस कसियाम्मल की हुई हत्या, बेटे ने उतारा मौत के घाट

Kasiammal: साउथ सिनेमा एक्ट्रेस कसियाम्मल की हुई हत्या, बेटे ने उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा की एक फिल्म ‘कदैसी विवासयी’ में शानदार भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कसियाम्मल अब इस दुनिया में नहीं रहीं। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस की 74 साल की उम्र में हत्या कर दी गई है। इस खबर से उनके फैन्स को काफी सदमा लगा है और साथ ही पूरी इंडस्ट्री(Kasiammal) में शौक की […]

Advertisement
Kasiammal
  • February 8, 2024 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली: साउथ सिनेमा की एक फिल्म ‘कदैसी विवासयी’ में शानदार भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कसियाम्मल अब इस दुनिया में नहीं रहीं। जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस की 74 साल की उम्र में हत्या कर दी गई है। इस खबर से उनके फैन्स को काफी सदमा लगा है और साथ ही पूरी इंडस्ट्री(Kasiammal) में शौक की लहर दौड़ पड़ी है।

इसलिए हुई हत्या

पुलिस के अनुसार कसियाम्मल के बेटे ने ही शराब के पैसे ना मिलने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और घटना चार फरवरी की करीब सुबह तीन बजे की बताई जा रही है। दरअसल, कसियाम्मल ने अपने 51 साल के बेटे को शराब के लिए पैसे देने से इनकार किया था, जिस कारण उसके नाराज बेटे ने उनकी हत्या कर दी।

ऐसा की थी हत्या

जानकारी के मुताबिक 74 साल की उम्र में एक्ट्रेस कसियाम्मल(Kasiammal) को उनके ही बेटे ने लकड़ी के पट्टे से पीटकर बेरहमी से मार डाला। बता दें कि कसियाम्मल और उनके 51 साल के बेटे नम्माकोड़ी के बीच शराब पीने को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्साए बेटे ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

पत्नी से अलग होने के बाद मां के साथ रहता था

बता दें कि कसियाम्मल का बेटा अपनी पत्नी से भी अलग हो चुका था और अपनी मां के साथ ही रहता था। वो अपनी मां पर ही निर्भर था और शराब का भी आदी था, इसी बात को लेकर उसका कसियाम्मल से कई बार विवाद भी हो चुका था।

फिल्म में हुई थी तारीफ

फिल्म ‘कदैसी विवासयी’ में एक्ट्रेस कसियाम्मल अहम किरदार में नजर आई थी। जिसमें कि एक्ट्रेस के किए गए काम को काफी सराहा गया था। जानकारी दे दें कि इस फिल्म में किसानों के जीवन को सिल्वर स्क्रीन पर दिखाया था। वहीं फिल्म में दिवंगत एक्टर नल्लंदी और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे और इस फिल्म को साल की सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्म का पुरस्कार हासिल हुआ था।

ये भी पढ़ें:

Advertisement