Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: पत्रकार के सवाल पर भड़क उठीं कश्मीरा शाह, पति कृष्णा अभिषेक को करवाना पड़ा शांत

Video: पत्रकार के सवाल पर भड़क उठीं कश्मीरा शाह, पति कृष्णा अभिषेक को करवाना पड़ा शांत

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कश्मीरा एक पत्रकार के सवाल पर उसे खरी खोटी सुनाती दिखाई दे रही हैं और उनके पति कृष्णा उन्हें शांत होने को कह रहे हैं.

Advertisement
  • April 6, 2018 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अपनी मजेदार कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले कृष्णा अभिषेक और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कश्मीरा एक पत्रकार पर गुस्सा करती दिखाई दे रही हैं, वहीं कृष्णा अभिषेक पत्नी कश्मीरा को शांत कराते दिख दे रहे हैं. 

दरअसल, कश्मीरा और उनके पति कृष्णा एक इवेंट में पहुंचे जहां रिपोर्टर ने कृष्णा से एक सवाल पूछ लिया. कश्मीरा के सामने पूछा गया वह सवाल उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया. कश्मीरा ने रिपोर्टर से कहा, ‘आप क्या सवाल पूछ रहे हैं? आखिर क्या पूछा आपने कि मेरे पति मुझसे ज्यादा किसे पसंद करते हैं? क्या बकवास सवाल था ये? क्या आप स्टूपिट हैं, मूर्ख हैं आप? आपने गलत सवाल पूछा है. चुप रहो तुमने गलत सवाल पूछा है. ये कोई सवाल नहीं है जो आप किसी को पूछें. समझे? जैसे आप मुझसे बिहेव रखोगे. मैं भी आपके साथ वैसा ही बिहेव करूंगी. यह डीसेंट सवाल बिल्कुल भी नहीं था.’

https://www.instagram.com/p/BhF5bYUH1L0/?utm_source=ig_embed

कश्मीरा कृष्णा से पूछे गए इस सवाल से काफी आग बबूला हो गईं. वहीं कृष्णा अपनी पत्नी को चुप कराते हुए नजर आए. कृष्णा इस दौरान धीमी आवाज में कश्मीरा से कहते हैं, ‘क्या कर रही हो. रहने दो. बस भी करो अब खत्म करो ये सब.’ इस पर कश्मीरा ने उन्हें भी चुप रहने को कहा. सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि कृष्णा और कश्मीरा ने लंबे अफेयर के बाद साल 2013 में शादी कर ली थी. कश्मीरा एक मॉडल के साथ साथ एक्ट्रेस भी हैं. 

सलमान खान के वकील महेश बोड़ा को अंडरवर्ल्ड से मिली जान से मारने की धमकी

काला हिरण मामला: जानिए सलमान खान को आज क्यों नहीं मिल पाई जोधपुर कोर्ट से बेल

 

Tags

Advertisement