नई दिल्ली : साजिद खान को फिल्मी दुनिया के सबसे विवादित नामों में गिना जाता है. शायद यही कारण है कि इस बार उन्हें बिग बॉस 16 के घर में जगह मिली है. लेकिन ये क्या? बिग बॉस के घर में अभी साजिद खान की एंट्री हुई ही थी कि इधर बिग बॉस के घर की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज़ गिल ट्रोल होने लगीं. इसी कड़ी में अब कश्मीरा शाह का नाम भी सामने आ गया है जहां उन्हें उनके पुराने कमेंट और हाल ही में किए गए ट्वीट को लेकर यूज़र्स खूब ट्रोल कर रहे हैं.
साजिद खान इस सीजन के सबसे विवादित कंटेस्टेंट्स में से एक होने वाले हैं. इसका सबूत है सोशल मीडिया पर उनके नाम को लेकर हो रही खलबली. कल शो के प्रेमियर में उनके आने और शहनाज़ गिल के उन्हें सपोर्ट करने से सोशल मीडिया पर यूज़र्स पहले ही नाराज़ थे. इसी बीच सोशल मीडिया पर कश्मीरा शाह का भी विरोध हो रहा है. दरअसल ये विरोध कश्मीरा के एक ट्वीट को लेकर किया जा रहा है. उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया था जिसमें वह साजिद खान को सपोर्ट करती नज़र आई थीं. इस ट्वीट में वह लिखती हैं, “बस @justvoot पर #BiggBoss देखा और मुझे कहना होगा कि मुझे लाइन अप पसंद आया. मुझे यह स्वीकार करना होगा कि #साजिदखान की ईमानदारी ने मेरे दिल को छू लिया.”
उनके इस ट्वीट को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक अन्य ट्विटर यूज़र ने उन्हीं का एक पुराना वीडियो साझा किया है. जिसमें कश्मीरा शाह सीजन 15 में बतौर गेस्ट बनकर आई थीं. इस दौरान वह तेजस्वी के वर्तमान लवर करण कुंद्रा पर ये इलज़ाम लगाती नज़र आ रही हैं कि वह तेजस्वी को अच्छे से ट्रीट नहीं करते हैं. जहां कश्मीरा ने कहा था,”शक्ल देखी है (क्या तुमने अपना चेहरा भी देखा है).” इसी बात को लेकर यूज़र्स कश्मीरा से उनकी शक्ल पर सवाल कर रहे हैं. इस समय ‘कश्मीरा शक्ल देख अपनी’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी कर रहा है.
इस बात को साजिद खान से इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि उनका नाम मीटू मूवमेंट में सामने आया था. बता दें, उनपर कई अभिनेत्रियों ने सेक्सुअल हरासमेंट का आरोप लगाया था. जिसके बाद से उनका विरोध होने लगा और अब उन्हें काम तक नहीं दिया जाता है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…