Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस 18 में कशिश ने दिखाई सलमान खान को आंखें, वीडियो हुआ वायरल

बिग बॉस 18 में कशिश ने दिखाई सलमान खान को आंखें, वीडियो हुआ वायरल

अब इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस बार हिना खान की तरह कशिश कपूर भी होस्ट से झगड़ती नजर आ रही हैं. कशिश ने अविनाश मिश्रा पर जो आरोप लगाए हैं वो इतने गंभीर हैं कि सलमान उस मुद्दे को उठाए बिना वीकेंड का वार नहीं कर सकते थे.

Advertisement
  • December 28, 2024 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 14 hours ago

नई दिल्ली: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस हफ्ते शो में कंटेस्टेंट्स ने ऐसे कारनामे किए हैं, जिसके बाद सभी की क्लास लगना तय है. साथ ही सामने आ रहे प्रोमो वीडियो को देखने के बाद फैंस भी उत्साहित हो गए हैं. सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स पर बादल बनकर गरज रहे हैं.

सलमान ने लगाई क्लास

अब इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस बार हिना खान की तरह कशिश कपूर भी होस्ट से झगड़ती नजर आ रही हैं. कशिश ने अविनाश मिश्रा पर जो आरोप लगाए हैं वो इतने गंभीर हैं कि सलमान उस मुद्दे को उठाए बिना वीकेंड का वार नहीं कर सकते थे. ऐसे में सलमान ने अविनाश का सपोर्ट करते हुए और उन्हें न्याय दिलाते हुए कशिश की क्लास लगाई. हालांकि, कशिश गलत होने के बावजूद उनसे बहस करती नजर आती हैं.

कशिश को देखकर यूजर्स को एक्ट्रेस हिना खान की याद आ गई है. हिना खान ‘बिग बॉस सीजन 14’ में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं और इस शो में उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता. हिना खान न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की आंखों में आंखें डालकर उनसे भिड़ती थीं, बल्कि हिना सलमान खान को दो टूक जवाब देने से भी नहीं कतराती थीं. कई मौकों पर तो उन्होंने सलमान खान से बात करना भी बंद कर दिया था.

कशिश ने सलमान को दिया जवाब

अब कशिश का ये अंदाज देखकर फैंस को उनमें हिना खान की झलक नजर आने लगी है. कुछ दर्शकों ने कशिश का समर्थन किया है और अब वे कह रहे हैं कि कशिश कपूर में हिना खान की तरह सलमान खान के खिलाफ बोलने की हिम्मत है. इस शो में बहुत कम ऐसे कंटेस्टेंट्स देखे गए हैं जो सलमान खान को उनके मुंह पर जवाब देने की हिम्मत रखते हैं. अब कशिश ने भी वही साहस दिखाया है, लेकिन डर है कि कहीं उसका साहस उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती न बन जाए.

Also read…

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की 8 साल बाद वापसी, एसएस राजामौली की इस फिल्म का बनेंगी हिस्सा

Advertisement