kasautii zindagii kay season 2,19 August 2019 Full Episode Written Update : बजाज की मौसी घर आई वीना की बेज्जती करती है. बजाज प्रेरणा के साथ डांस करता है जिसे देख कुक्की काफी खुश हो जाती है.
नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2,19 August 2019 Full Episode Written Update :
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में कुक्की की बर्थडे पार्टी में बजाज अपनी बेटी के लिये सरप्राइज गिफ्ट लाता है जिसे प्रेरणा पहचान लेती है. कुक्की इस बात से खुश हो जाती है कि उसने ये जान लिया है कि पैकेट में प्रेरक्या है जिसके बाद बजाज भी कुक्की को देखकर खुश होता है. आज के शो में वीना को पहली बार पता चलता है कि बजाज की बेटी भी है जिसके बाद वो प्रेरणा को काफी भला बुरा सुनाती है कि वो कैसे कह सकती है कि बजाज अनुराग से अच्छा है. वो प्रेरणा को कहती है कि एक बच्चे को पालना आसान नही है क्योंकि उसकी परवरिश करनी होती है। लेकिन प्रेरणा उनसे यह कहकर निकल जाती है कि वो सब कुछ संभाल लेगी.
तनवी पार्टी में कहती है कि आज बजाज डांस करेंगे. बजाज ये सुनकर हैरान हो जाता है। तनवी बजाज का हाथ पकड़ कर रोमांटिक डांस करने लगती है जो कुक्की को अच्छा नही लगता है. कुक्की प्रेरणा का हाथ पकड़ कर बजाज के हाथ में दे देती है और दोनो नाचने लगते हैं. जिसके बाद वहां खड़ी मोहिनी को याद आता है कि कैसे बासू बाड़ी में कभी प्रेरणा और अनुराग नाचा करते थे. मोहिनी ये देखकर वहां से निकल जाती है.
Kumkum Bhagya 13 August 2019 Full Episode Written Update: अभि ने बताया प्रज्ञा को नशेड़ी
मौसी मौका देखकर प्रेरणा की मां के पास जाती है और उसकी बेज्जती करने की कोशीश करती है.वो वीना को कहती है कि घर के बर्तन झूठे हैं वो क्या कर रही है जबकि उसके पास सारे इंतजाम की रिस्पोंसिबिलिटी है. वीना उसे कहती है कि वो नही जानती है कि वो कौन है तब मौसी कहती है कि वो जानती है क्योंकि ये पार्टी उसी की है। वो कहती है कि ये कांट्रेक्ट उसी ने उसे दिया था। मौसी वीना को सीधे कहती है कि उसने बजाज से अपनी बेटी की शादी पैसे की लालच के लिये की थी वो कहती है कि वो बजाज को छोड़ने के लिये कितने पैसे लेगी। वीना को गुस्सा आ जाता है और वो उसे कहती है कि वो जाकर बजाज से पूछे क्या उसकी सास उसकी शादी में आई थी.
वीना मौसी को कह रही होती है कि वो तो चाहती ही नही थी कि प्रेरणा की शादी बजाज से हो। उनका पूरा परिवार बजाज को नही चाहता था. बाहर खड़ी मोहिनी ये सब सुनती है और सोचती है कि वो वीना के लिये कितना गलत सोच रही थी। वो सोचती है कि बजाज को वीना भी पसंद नही करती है. मौसी वहां से चली जाती है और तनवी को कहती है कि उसने काफी कोशीश की वीना को भड़काने की लेकिन वो नही भड़की. लेकिन उन लोगो के पास और भी दूसरी चाल है बजाज और प्रेरणा को अलग करने की.