Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2,16  August 2019 Full Episode Written Update : वीना करेगी बजाज के घर का डेकोरेशन ये सच जानकर हुई हैरान 

kasautii zindagii kay season 2,16  August 2019 Full Episode Written Update : वीना करेगी बजाज के घर का डेकोरेशन ये सच जानकर हुई हैरान 

kasautii zindagii kay season 2,16 August 2019 Full Episode Written Update : बजाज की बेटी का बर्थडे है जिसपर डेकोरेशन का काम बजाज वीना को देता है. प्रेरणा को लगता है कि बजाज उसकी मां की बेज्जती करना चाहता है लेकिन बजाज का मकसद कुछ और है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2,16  August 2019 Full Episode Written Update : veena will do the decoration of bazaz house
  • August 16, 2019 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2,16  August 2019 Full Episode Written Update :

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में बजाज प्रेरणा को समझाने की कोशीश करेगा कि वो किसी  भी हालत में अपनी मां को समझा ले. बजाज की बेटी का जन्मदिन है जहां वो बासू परिवार को भी बुलाने को कहता है। साथ ही बजाज कहता है कि घर में डेकोरेशन का काम वीना को दे देने जिससे उनकों भी फायदा हो जएगा. प्रेरणा वीना को सजावट का कांट्रेक्ट दे देती है. अनुराग लंदन से प्रेरणा को फोन कर कहता है कि उसे उसकी याद आ रही है लेकिन प्रेरणा फोन काट देती है.

वीना घर की सजावट कर रही होती है कि वहां मोहिनी आ जाती है. मोहिनी वीना को ताना देकर कहती है कि क्या उसने प्रेरणा को माफ कर दिया है. वो कहती है कि वीना प्रेरणा से गुस्सा होने का नाटक क्यों कर रही है. प्रेरणा को अनुराग के घर में देकखर वीना हैरान रह जाती है वो उससे पूछती है कि वो अनुराग के घर क्या कर रही है. प्रेरणा बताती है कि बजाज ने अनुराग का घर खरीद लिया है जिसके बाद वीना उसे डांटती है कि वो लोग काफी गिर गए हैं.

kasautii zindagii kay season 2, 23 july 2019Full Episode Written Update: बजाज के सामने प्रेरणा ने किया अनुराग को बेइज्जत 

प्रेरणा वीना की मदद करने की कोशीश करती है लेकिन वो मना कर देती है. बजाज वहां आता है और अपने मैनेजर से जानने की कोशीश करता है कि क्या डेकोरेशन का काम वीना को दे दिया गया है. प्रेरणा ये देखकर चौंक जाती है और सोचती है कि बजाज वीना की बेज्जती करने की कोशीश कर रहा है. बजाज के पास प्रेरणा के भाई का फोन आता है वो उससे पैसों की डिमांड करता है जहां बजाज अपने कमरे में जाकर वीना को पैसे देने की कोशीश करता है लेकिन वीना पैसे नही लेती है.

तनवी ये सब देख रही होती है. वो समझ जाती है कि प्रेरणा की मां शादी से खुश नही है, तो वहीं प्रेरणा बजाज के पीछे जाती है और उससे जानने की कोशीश करती है कि जब उसकी मां को वो पसंद नही है तो बजाज ने उसे घर मे बुलाकर पैसे क्यों दिये लेकिन बजाज उसके कोई सवाल का जवाब नही देता है. बजाज वहां से निकल जाता है. दोनो में लड़ाई होती है जिसे तनवी और मौसी देख लेती है.

Kasautii Zindagii Kay season 2, 26 july 2019 Full Episode Written Update : बजाज के सामने प्रेरणा को ले उड़ा अनुराग अनुराग को लगा प्रेरणा का चांटा 

अंत में प्रेरणा कुक्की को जन्मदिन की पार्टी के लिये सजा कर लाएगी. तनवी कुक्की के कमरे में उसकी और प्रेरणा की फोटो देखकर जलन महसूस करेगी. पार्टी में प्रेरणा और कुक्की दोनो ही बहुत खुबसूरत लगेंगी. वहीं वीना को ये देखकर गुस्सा आ जाता है कि बजाज की इतनी बड़ी बेटी है.

https://www.youtube.com/watch?v=DstJJV2ikOg

Tags

Advertisement