नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2,13 August 2019 Full Episode Written Update :
कसौटी जिंदगी की 2 के शो में अनुपम अनुराग को काम पर चलने को कहता है लेकिन प्रेरणा की याद में अनुराग अनुपम को जाने से मना कर देता है. अनुपम कहता है कि अगर वो प्रेरणा को दोबारा पाना चाहता है तो उसे ढेर सारे पैसे कमाने चाहिये. वो कहता है कि वो काम पर जाएगा तभी तो पैसे कमा पाएगा. अनुराग समझ जाता है और काम पर जाने को तैयार हो जाता है.
बजाज घर आता है जहां वो अपनी बेटी को ढूढ़ता है लेकिन वो उसे दिखाई नही देती है. वो प्रेरणा को बेटी के बारे में पूछता है लेकिन वो कुछ नही बता पाती है. बजाज को उसकी मौसी की बेटी बताती है कि वो प्रेरणा के साथ खेल रही थी लेकिन प्रेरणा का फोन आने पर वो कुक्की को नही देख पाई. बजाज पूरा घर देख लेता है लेकिन उसे उसकी बेटी नही मिल पाती है. बजाजा को गुस्सा आता है और वो सबके सामने प्रेरणा को डांटता है और कहता है कि वो कैसे भूल गई कि उसने अपनी बेटी की देखभाल के लिये ही उससे शादी की है.
प्रेरणा कुक्की को ढ़ूंढती है उसे निवेदिता दिखाई देती है वो उससे बजाज की बेटी के बारे में पूठती है लेकिन निवेदिता उसे भला बुरा सुना कर वहां से जाने को कहती है. तभी बजाज की मौसी की बेटी बताती है कि कुक्की स्टोर रूम में है. वो लोग वहां जाते हैं जहां कुक्की बेहोश पड़ी होती है. बजाज उसे उठा कर कमरे में ले आता है.
बजाज की मौसी और उसकी बेटी आपस में बात करते हैं कि कैसे उन लोगो ने कुक्की को कमरे में भेजा और उसे डरा कर बेहोश कर दिया. मौसी चाहती थी की बजाज की शादी उसकी बेटी से हो जाए और सारा पैसा उन लोगो का हो जाए.
बजाज अपनी बेटी को गले लगा लेता है प्रेरणा बजाज को देखकर सोचती है कि बजाज के बारे में लोग सोचते हैं कि वो बिजनेस मशीन है लेकिन अपनी बेटी के बेहोश होने पर वो कैसे पागल सा हो गया. बजाज के जाने के बाद प्रेरणा कुक्की से पूठती है कि वो वहां कैसे फंसी. कुक्की उसे बताने की कोशीश करती है कि बजाज की ंमौसी वहां आ जाती है और कुक्की का ध्यान भटका देता है.
मौसी बजाज के पास जाती है और उसे झूठ बोलती है कि उसे प्रेरणा पसंद है और उसने प्रेरणा को डांट कर ठीक नही किया. वो कहती है कि प्रेरणा की उम्र अभी मां की जिम्मेदारी निभाने की नही है.
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…