नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2,1 August 2019 Full Episode Written Update :
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में प्रेरणा को बजाज अनुराग के लिये प्रेरणा को कहता है कि उसके अंदर दम नही है. बजाज कहता है कि प्रेरणा भी उसी की तरह है उन दोनो में ही कोई एक्स फैक्टर नही है. प्रेरणा को ये सुनकर गुस्सा आ जाता है. प्रेरणा बजाज का चैलेंज मान कर पैराग्लाइडिंग के लिये मान जाती है और पैराग्लाइडिंग करने लगती है। बजाज उसे देखकर कहता है कि प्रेरणा में कोई बात जरूर है। वो जिद्दी और हौसले वाली लड़की है.
अनुराग घर वापस आ जाता है. अनुराग को रास्ते में प्रेरणा की साड़ी दिखती है. उसे लगता है की प्रेरणा का पल्लू उसे छूकर गया है.वो उस लड़की के पीछे जाता है लेकिन वो लड़की कोई और ही होती है. अनुराग घर आता है और मोहिनी के गले लगकर निकल जाता है. मोहिनी को उसे देखकर खुशी होती है. साथ ही मोहिनी देखती है कि अनुराग के पास से शराब की बू आ रही है। मोहिनी को गुस्सा आ जाता है.
वीना घर में खाना पीना छोड़ देती है। वीना को प्रेरणा की शादी का सदमा लगा होता है. वो सोचती है कि प्रेरणा ने जो किया वो बहुत गलत किया . वीना को प्रेरणा की याद भी आती है. वीना प्रेरणा के कमरे में जाती है। वो उसके बिस्तर को देखकर रोने लगती है. उसे याद आता है कि कैसे प्रेरणा की शादी अनुराग से तय हुई थी तो वो रोती थी कि उसे अपनी मां से दूर जाना पड़ेगा.
अनुराग घर आता है और कमरे में शराब के लिये नौकर से समान मंगाता है.मोहिनी ये सब देख रही होती है. मोहिनी नौकर को मना कर देती है. वो परेशान सी हो जाती है कि तभी तापूर वहां आ जाती है वो मोहिनी से कहती है कि अब तो उसे खुश होवना चाहिये की अनुराग वापस आ गया है। मोहिनी कहती है कि वो खुश है.
प्रेरणा और अनुराग भारत वापस आ जाते हैं. बजाज के फोन पर मेहरा का फोन आता है. बजाज प्रेरणा को बताता है कि उसके वकील मेहरा के बेटी की शादी है और उन लोगो को वहां जाना पड़ेगा. निवेदिता और अनुपम भी घर आ जाते हैं जहां दोनो के पैर पर चोट लग जाती है. दोनो के बीच रोमांटिक सीन शुरू हो जाता है। जो मोहिनी देख लेती है और गुस्सा हो जाती है.
अनुपम मोहिनी से जानने की कोशीश करता है कि अनुराग कैसा है तब मोहिनी बताती है कि वो ना खा रहा है ना पी रहा है. मोहिनी कहती है कि वो इतना अकेला महसूस कर रहा है कि वो शराब पीने लगा है. अनुपम ये सुनकर तुरंत अनुराग के पास जाता है.निवेदिता मोहिनी को कहती है की वो अनुराग को क्यों नही रोका कही वो ड्रग्स के चक्कर में भी ना पड़ जाए.
अनुपम अनुराग को कहता है कि वो शराब पीने लगा है लेकिन अनुराग कहता है कि अब वो नही पिएगा क्योंकि बजाज को होश में लाने के लिये उसे भी होश में होना जरूरी है।.अनुराग अनुपम को कहता है कि वो बजाज की कमजोरी ढूंढ़ कर उसे बर्बाद कर देगा.
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले…