Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 7 August 2019 Full Episode Written Update : बजाज के घर पहुंची पुलिस बजाज के लिये प्रेरणा जाएगी अनुराग के पास  

kasautii zindagii kay season 2, 7 August 2019 Full Episode Written Update : बजाज के घर पहुंची पुलिस बजाज के लिये प्रेरणा जाएगी अनुराग के पास  

kasautii zindagii kay season 2, 7 August 2019 Full Episode Written Update : अनुराग बजाज का घर खरीद चुका है आज के एपिसोड में बजाज के घर अनुराग का मैनेजर पुलिस लेकर जाता है वो उसका समान बाहर फेंकने की बात करता है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 7 August 2019 Full Episode Written Update : police is in bazaz house prerna request anurag for bazaz 
  • August 7, 2019 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 7 August 2019 Full Episode Written Update :

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो की शुरूआत होती है जहां प्रेरणा अपने घर को खाली होता हुआ देख रही होती है. प्रेरणा देखती है कि बजाज की बेटी अपना हटा रही है. वो परेशान होकर बैठ जाती है. प्रेरणा अनुराग के लिये सोचती है कि उसे ऐसा नही करना चाहिये था. मोहिनी वीना के पास मिठाई लेकर जाती है. वो उसे बताती है कि अनुराग ने उसकी बेटी और दमाद को रस्ते में ले आया है. वो बताती है कि प्रेरणा मनहूस है और उसने बजाज को भी बर्बाद करवा दिया. 

वीना को मोहिनी की बात सुनकर गुस्सा आ जाता है. वो उसे कहती है कि वो वहां से चली जाए. वो मोहिनी की लाई मिठाई भी फेंक देती है. वीना मोहिनी को बताती है कि प्रेरणा आज भी अनुराग से प्यार करती है. लेकिन मोहिनी उसकी इस बात को नाटक और कहानी समझती है.    

kasautii zindagii kay season 2, 5  August 2019 Full Episode Written Update : बजाज ने की बेटी के लिये प्रेरणा से शादी बासू परिवार से है पुरानी दुश्मनी 

मोहिनी बताती है कि वीना को देखकर ऐसा नही लग रहा था कि वो प्रेरणा से नराज है. वो कहती है कि अब वो खुश है कि प्रेरणा बर्बाद हो रही है. वो खुश है कि अनुराग बजाज से बदला ले रहा है. निवेदिता कहती है कि वो देख रही है कि अनुराग बदल रहा है ऐसा लग रहा है कि अनुराग के अंदर कुछ उबल रहा है. वो कभी भी फट सकता है. मोहिनी कहती है कि ये अच्छा है वरना वो तो अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहा था वो कमरे में बाहर भी नही निकल रहा था. अगर वो बदले की आद में जल रहा है तो ये अच्छा है. 

kasautii zindagii kay season 2, 5  August 2019 Full Episode Written Update : बजाज ने की बेटी के लिये प्रेरणा से शादी बासू परिवार से है पुरानी दुश्मनी 

अनुराग अंदर आता है जिसे देख मोहिनी उसे कहती है कि उसे उस पर गर्व है. वो कहती है कि उसने बजाज को बर्बादी की राह दिखा ककर ये साबित कर दिया की वो उसकी औलाद है. अनुराग मोहिनी से माफी मांगता है और कहता है कि वो जो कर रहा है वो उसे नही बल्कि प्रेरणा को ध्यान में रख कर किया लेकिन मोहिनी उसे कहती है कि वो उसे माफ कर रही है.

अनुराग परेशान होकर रात में शराब पीता है. अनुपम उसे रोकने की कोशीश करता है. लेकिन वो कहता है कि वो परेशान है और शराब इसपर उसका साथ दे रही है. अनुपम उसे वहां से उठा कर कमरे में ले जाता है. अपने घर में बैठकर प्रेरणा सोचती है कि अनुराग का ये कदम उसका कितना बुरा हो सकता है. प्रेरणा सोचती है कि बजाज ने जो किया वो गलत किया लेकिन आज अनुराग गलत है वो सोचती है कि अनुराग ऐसा नही कर सकता है. 

kasautii zindagii kay season 2,1 August 2019 Full Episode Written Update : अनुराग के प्यार में प्रेरणा ने उठाया ये कदम

बजाज के घर अनुराग का मैनेजर जाता है और उसे नोटिस दिखाता है. उसके साथ पुलिस भी होती है जो बजाज को बताती है कि वो लोग वहां उन लोगो का समान फेंकने के लिये आए हैं. बजाज की बेटी ये सब सुन परेशान हो जाती है जिसे लेकर बजाज अंदर चला जाता है.   

https://www.youtube.com/watch?v=g907fwXj-eA

 

Tags

Advertisement