Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 5 July 2019 Full Episode Written Update: जेल से छूटा अनुराग अब प्रेरणा को करनी पड़ेगी बजाज से शादी 

Kasautii Zindagii Kay 5 July 2019 Full Episode Written Update: जेल से छूटा अनुराग अब प्रेरणा को करनी पड़ेगी बजाज से शादी 

Kasautii Zindagii Kay 5 July 2019 Full Episode Written Update: अनुराग के रिहाई बजाज के सबूत के अधार पर होती है जिसके बाद प्रेरणा बजाज से शादी की तैयारी शुरू कर देने की बात कहती है. प्रेरणा नही चाहती की उसके और अनुराग के परिवार से कोई भी उसकी शादी में आए जो शर्त वो बजाज के सामने रखती है.

Advertisement
Kasautii Zindagii Kay 5 July 2019 Full Episode Written Update
  • July 5, 2019 8:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Kasautii Zindagii Kay 5 July 2019 Full Episode Written Update: कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में आज कोर्ट में अनुराग का वकील बजाज की फैक्ट्री के सीसीटीवी फूटेज लेकर आता है. फूटेज में साफ दिखाई देता है कि कैसे रौनित ने सबसे पहले रौनित ने अनुराग पर वार कर उसे मारने की कोशीश की थी. इतना ही नही फूटेज में साफ दिखाई दे रहा होता है कि रौनित फैक्ट्री की खिड़की से भाग कर निकल गया. जिससे ये समझ में आ जाता है कि रौनित जिंदा है. विरोधी वकील काफी कोशीश करता है अनुराग के वकील को किसी तरह झूठा साबित करने की लेकिन वो असफल रहता है. कोर्ट में बैठी प्रेरणा याद करती है कि कैसे बजाज के दिये सबूत को उसने वकील को दिया था.

प्रेरणा कोर्ट में बैठे रोनित को भी सभी के सामने ले आती है और जज भी फैसला सुना देता है कि अनुराग पर लगे सारे आरोप झूठे है तो उसे बाइज्जत बरी कर देता है. बजाज घर में बैठकर अनुराग का सारा केस देख रहा होता है.वो अपने नौकरों को कहता है कि उसकी शादी की तैयारी शुरू कर दे. अनुराग को पुलिस छोड़ देती है. जेल  से निकलते ही अनुराग बजाज को फोन कर बताता है कि उसने उसकी जिंदगी काफी बर्बाद कर दी लेकिन अब वो छूट चुका है. लेकिन जब वो बजाज को शांत देखता है तो अनुराग को शक होता है. वो कहता है कि उसकी हार के बाद भी वो शांत है जरूर वो उससे कुछ छुपा रहा है.

Kasautii Zindagii kay season 2, 4 july 2019 full Episode Written Update: बजाज से जीत कर भी क्यों हार गई प्रेरणा

बजाज के मुंह से ये सुनकर की गेम वो जीतता है जिसके पास क्वीन होती है.अनुराग को बात अजीब लगती है. अनुराग घर आता है जहां उसकी मां मोहिनी आरती उतार कर उसका वेलकम करती है. अनुपम ढ़ोल बजवाता है. सारा परिवार नाचता है. वीना भी मोहिनी को पकड़ कर डांस करती है. मोहिनी वीना से पूछती है कि प्रेरणा कहां हैं. प्रेरणा का इस वक्त यहां होना जरूरी है क्योंकि प्रेरणा ने ही अनुराग को बचाया है.

मोहिनी प्रेरणा को फोन करती है कि उसे यहां होना चाहिये लेकिन प्रेरणा उसे जरूरी काम होने की बात कर अनुराग से बाद में मिलने की बात कहती है.प्रेरणा अपने वकील को कहती है कि वो ये बात किसी को ना बताए की जिन सबूत के आधार पर अनुराग की रिहाई हुई है वो प्रेरणा ने उसे दिया था. वकील प्रेरणा की तारिफ करता है कि उसने अपने से बढ़कर अनुराग की रिहाई के लिये कोशीश की.

kasautii zindagi key season 2, 2 july 2019 full Episode Written Update: बजाज ने प्रेरणा के सामने रखी अनुराग को छोड़ने की शर्त

प्रेरणा बजाज के पास  जाती है. बजाज उसी का इंतजार कर रहा होता है. वो प्रेरणा से कहता है कि वो जानता था कि वो आ रही है. प्रेरणा कहती है कि उसने अपना वादा निभाया और अब प्रेरणा की बारी है. प्रेरणा बजाज को शादी की तैयारी शुरू करने की बात कहती है. बजाज कहता है कि तैयारी शुरू हो चुकी है. प्रेरणा बजाजा के आगे शर्त रखती है कि शादी जब तक हो ना जाए किसी को शादी के बारे में पता नही लगना चाहिये. और उसके और बासू परिवार में से कोई भी इस शादी में भागीदार ना बने जिसे बजाज मान जाता है.

https://www.youtube.com/watch?v=KxXc-x_gW2U

Tags

Advertisement