नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 5 August 2019 Full Episode Written Update :
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में प्रेरणा और वीना के बीच बात होती है. वीना प्रेरणा के घर आती है जहां वो उससे बजाज के साथ उसकी शादी की बात करती है. प्रेरणा वीना को कुछ नही बताती है. वीना प्रेरणा से कहती है कि वो अनुराग का प्यार नही समझ पाई. वो कहती है कि उसे अफसोस है कि वो उसकी मां हैं. वीना प्रेरणा को कहती है कि वो बजाज के लिये सिर्फ एक अनुराग की प्रपर्टी मात्र है. वीना ये सारी बात कर वहां से निकल जाती है. प्रेरणा वीना के जाने के बाद जमीन पर बैठ कर रोने लगती है. वीना के सामने बजाज हाथ जोड़ कर नमस्ते करता है लेकिन वीना उसी के सामने प्रेरणा को भला बुरा बोल देती है.
बजाज प्रेरणा को समझाने की कोशीश करता है. लेकिन प्रेरणा उस पर बरस पड़ती है। प्रेरणा बजाज से कहती है कि वो जानना चाहती है कि उसने उससे क्यों शादी की। सिर्फ अनुराग को हराने के लिये वो ये कैसे कर सकता है. बजाज के पास तभी किसी का फोन आता है और वो वहां से निकल जाता है. प्रेरणा को और गुस्सा आ जाता है कि वो बिना उसके सवालों के जवाब दिये वहां से कैसे जा सकता है. प्रेरणा भी बजाज के पीछे जाती है.
प्रेरणा की कार भी वहीं रूकती है जहां बजाज रूकता है वो देखती है कि बजाज किसी स्कुल के अंदर गया है. वो बजाज के पीछे अंदर जाती है जहां वो देखती है कि बजाज उस गूंगी बच्ची के साथ है जिसे प्रेरणा हमेशा बचाया करती थी. प्रेरणा देखती है कि बजाज स्कुल की टीचर्स को डांट रहे होते हैं कि वो लोग उस बच्ची का ख्याल नही रख रहें हैं। बजाज बच्ची को गोद में लेकर बाहर आ जाता है जहां वो प्रेरणा को खड़ा देखता है. बजाज बच्ची और प्रेरणा को लेकर घर आ जाता है और प्रेरणा से कहता है कि वो उस बच्ची का पिता है और उसने हमेशा देखा की वो उसकी बच्ची का कितना ख्याल रख रही है. वो कहता है कि बच्ची के डॉक्टर्स भी कहते हैं कि प्रेरणा के कारण उसकी बच्ची पर सुधार आ रहा है.
प्रेरणा बजाज से कहती है कि वो उससे शादी नही भी करता तो वो उस बच्ची का वो ख्याल रखती. बजाज कहता है कि वो एक प्रैक्टिल आदमी है और वो जानता है कि अगर वो अनुराग से शादी करती तो उसकी अपनी फैमली होती और वो उसी का ख्याल रखती. प्रेरणा उससे चिढ़ कर अंदर जाती है जहां वो उस बच्ची का ख्याल रखती है तभी वहां बजाज आ जाता है और प्रेरणा को बासू की फाइल देकर बताता है कि उसका बासू परिवार से पुरानी दुश्मनी है लेकिन वो फिर भी बासू को प्रेरणा के लिये माफ करने के लिये तैयार है.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…