Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 31 july 2019 Full Episode Written Update : क्या रौनित खोल देगा अनुराग के सामने प्रेरणा के राज  

kasautii zindagii kay season 2, 31 july 2019 Full Episode Written Update : क्या रौनित खोल देगा अनुराग के सामने प्रेरणा के राज  

kasautii zindagii kay season 2, 31 july 2019 Full Episode Written Update : रौनित बजाज से लड़ाई करता बोल देता है कि उसने उसकी डील प्रेरणा की डील के आगे छोड़ दी.जिसे सुन अनुराग हैरान रह जाता है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 31 july 2019 Full Episode Written Update : will rounit open the secret of prerna to anurag 
  • July 31, 2019 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 31 july 2019 Full Episode Written Update :

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो की शुरूआत होती है रौनित की धारदार डॉयलाग से जहां वो बजाज को कहता है कि उसने उसके साथ धोखा किया है वो कहता  है कि प्रेरणा हमेशा बीच में आकर डील क्रेक कर देती है. वो कहता है कि कोमोलिका ने अनुराग के साथ डील की थी लेकिन प्रेरणा बीच में आ गई. वो कहता है कि बजाज और उसके डील के बीच में भी प्रेरणा आ गई. वो अनुराग को बताने लगता है कि प्रेरणा ने बजाज से शादी क्यों कि लेकिन तभी प्रेरणा उसे जोर का थप्पड़ लगा देती है और चुप करा देती है. लेकिन तभी रौनित प्रेरणा को पकड़ लेता है और कहता है कि अगर वो दोनो पास आने की कोशीश करेंगे तो वो प्रेरणा का गला तोड़ देगा. 

बजाज रौनित पर हमला कर देता है जिससे वो बेहोश हो जाता है. बजाज प्रेरणा को कहता है कि वो अभी कुछ देर बेहोश रहेगा. बजाज पुलिस को बुलाने जाता है. पुलिस रौनित को लेकर चली जाती है जिसके बाद बजाज अनुराग को कहता है कि उसने उसकी बीवी को बचााया है वो उसका शुक्रिया अदा करता है. अनुराग बजाज को डांटता है कि वो बार बार प्रेरणा को अपनी बीवी ना बोले. 

Kasautii Zindagii Kay 2, 30 July 2019 Full Episode Written Update: क्या रौनित खोल देगा प्रेरणा और बजाज के छुपे राज

बजाज कहता है कि रौनित का चैप्टर उन लोगो की जिंदगी से खत्म हो चुका है और अब अनुराग का भी खत्म हो जाना चाहिये लेकिन अनुराग कहता है कि वो प्रेरणा की जिंदगी में हमेळा रहेगा.  अनुराग कहता है कि जब से वो उसकी जिंदगी में आया है सबकुछ बर्बाद कर दिया है जिसपर वो कहता है कि अभी तो शुरूआत है. अनुराग प्रेरणा की तरफ देखकर वहां से निकल जाता है. 

प्रेरणा का हाथ पकड़ कर बजाज उसे घर के अंदर ले आता है. अनुराग ये देखकर रोने लगता है. प्रेरणा अंदर आकर बजाज का हाथ छुड़वा लेती है वो कहती है कि उसे उसका हाथ पकड़ने की कोई जरूरत नही थी. प्रेरणा मन में सोचती है कि अनुराग को उसकी जिंदगी से चले जाना चाहिये. निवेदिता के साथ बैठा अनुराग बजाज की बात कर रहा होता है. निवेदिता उसे समझाती है कि उन लोगो को अब वापस चलना चाहिये लेकिन अनुराग कहता है कि वो प्रेरणा को लिये बिना नही जाएगा. निवेदिता उसे बताती है कि प्रेरणा वापस भारत लौट चुकी है. 

kasautii zindagii kay season 2, 29 july 2019 Full Episode Written Update : अनुराग प्रेरणा की रोमांटिक दौड़

अनुराग ये सुनकर की प्रेरणा वहां से चली गई है परेशान हो जाता है वो प्रेरणा के साथ अपने पुराने दिनों को याद कर सोचता है कि कैसे उन लोगो ने सोचा था कि वो इस देश का एक एक शहर घूमेंगे. वो प्रेरणा को याद करता वहां से निकल जाता है. निवेदिता कहती है कि प्रेरणा इसी शहर में हैं और ये बात अनुराग नही जान पाएगा. वहीं जाता है जहां वो प्रेरणा के साथ जाने वाला था. बजाज प्रेरणा के साथ पैराग्लाइडिंग करने जाता है. 

पैराग्लाइंडिग के वक्त बजाज प्रेरणा को चैलेंज करता है कि उसे देख कर नही लगता है कि वो ये कर सकती है. वो कहता है कि उसके अंदर एक्स फैक्टर नही है. प्रेरणा बजाज का चैलेंड स्वीकार कर पैराग्लाइंडिग करती है वो बजाज को ये भी बता देती है कि वो यहां अनुराग के साथ आना चाहती थी. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=g907fwXj-eA

 

Tags

Advertisement