नई दिल्ली – Kasautii Zindagii Kay 2 30 July 2019 Full Episode Written Update: कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में प्रेरणा अनुराग की गिरफ्त से खुद को छुड़वाने की कोशीश करती है लेकिन अनुराग उसके करीब ही रहता है. वो उसे कहती है कि वो किसी और की बीवी है जिसपर अनुराग कहता है कि जब उसे अनुराग की फिक्र नही है तो वो क्यों उसके बारे में सोचे. वो लोग बात कर ही रहे होते हैं कि वहां रौनित के गुंडे आ जाते है और वो लोग वहां से भागने लगते हैं. दूसरी तरफ बजाज निवेदिता का फोन रख लेता है वो उसे कहता है कि उसके पास सिर्फ एक घंटा है प्रेरणा को उसे वापस करने का निवेदिता अनुपम से कहती है कि बजाज झूठ नही बोल रहा है प्रेरणा उसी के पास है.
अनुराग प्रेरणा भागते हुए घर में घूस जाते हैं जहां कोई नही होता है. प्रेरणा के पैर में चोट लगी होती है. अनुराग उसे पकड़ कर कुर्सी में बिठाता है. और घर में दवाई ढ़ूढ़ने लगता है. बजाज को प्रेरणा और अनुराग की लोकेशन मिल जाती है वो उन लोगो को लेने के लिये निकल जाता है. उसे रास्ते में याद आता है कि कैसे अनुराग लगातार प्रेरणा का पिछा कर उसे परेशान कर रहा था. घर में बैठी प्रेरणा अनुराग की हरकतों को देखती है कि कैसे वो उसके लिये परेशान हो रहा है. वो अनुराग को समझाने के लिये उससे कहती है कि वो क्यों नही समझ रहा है कि उसकी शादी हो चुकी है.
अनुराग उससे कहता है कि उसकी भी शादी कोमोलिका से हो चुकी थी लेकिन वो भी तो मानी थी फिर वो कैसे मान ले. वो लोग आपस में बात कर ही रहे होते हैं कि घर का दरवाजा कोई खटखटाता है अनुराग दरवाजा खोलता है तो सामने उसे बजाज खड़ा दिखता है. बजाज अपने ही अंदाज में अनुराग से कहता है कि उसने उसे कई फोन किये लेकिन उसने फोन नही उठाया. वो अनुराग को कहता है कि उसने उसे प्रेरणा से दूर रहने के लिये कहा था लेकिन वो नही माना दूसरी तरफ प्रेरणा भी बाहर आ जाती है. रौनित भी वहां आ जाता है.
बजाज प्रेरणा अनुराग के साथ घर के अंदर आ जाता है. बजाज को अनुराग पर गुस्सा आता है और वो उसे मारने के लिये उसके पास जाता है लेकिन बीच में प्रेरणा आ जाती है और बजाज को बताती है कि कैसे रौनित से अनुराग ने उसे बचाया है. वो उसे सारी बात बताती है. बजाज उन लोगो के सामने रौनित को फोन कर वहां बुलाता है. रौनित आने पर वो रौनित कते सामने प्रेरणा और अनुराग को भी बुला लेता है. रौनित समझ जाता है कि उसके साथ गेम खेला गया है. बजाज उसे प्रेरणा को किडनैप करने की सजा देना चाहता है.
अनिरुध्दाचार्य अपने प्रवचन और सवाल जवाब को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों उनके…
सिकंदर का टीजर जब शुरू होता है तो सलमान का पिछला हिस्सा दिखाई देता है।…
Parbhani Violence News: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा था कि…
रूसी हवाई क्षेत्र में विमान दुर्घटना के कारण रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर जनरल को अज़रबैजान के…
शिमला की संजौली मस्जिद का मामला एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है. देवभूमि…
ब्रिज टावर गिरने से शनिवार को तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है।…