नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 29 july 2019 Full Episode Written Update :
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में अनुराग समझ नही पाता है कि आखिर रौनित प्रेरणा को क्यों मारना चाहता है, तो वहीं प्रेरणा को याद आता है कि बजाज ने उसे बताया था कि रौनित के कारण अनुराग को बर्बाद करने वाली उसकी डील बजाज से पूरी नही हो पाई. बजाज ने प्रेरणा से शादी कर अनुराग को बर्बाद करने की डील छोड़ दी थी. वहीं अनुपम निवेदिता को कहती है कि वो उसके साथ एक नई शुरूआत करना चाहता है जहां वो लोग इस कारण साथ ना दिखे क्योंकि वो दोनो कभी एक होटल के कमरे में पाए गए थे. या फिर निवेदिता का पैसा उनके रिश्ते की वजह बने। वो निवेदिता से कहता है कि वो आज जो कुछ है वो सिर्फ उसी के कारण है.
प्रेरणा अनुराग के साथ भाग रही होती है वो लोग रौनित की नजर से छुप जाते हैं। प्रेरणा अनुराग को कहती है कि वो जानती है कि रौनित उसे क्यों मारना चाहता है लेकिन जब अनुराग उससे कारण पूछता है तो वो चुप हो जाती है क्योंकि वो अनुराग को बजाज के साथ डील वाली बात नही बताना चाहती है. रौनित एक बार फिर उन दोनो को ढूंढ़ लेता है। दोनो हाथ पकड़ कर फिर भादने लगते हैं और एक सुरक्षित जगह रूक जाते हैं। अनुराग बार बार प्रेरणा से जानने की कोशीश करता है कि वो रौनित के बारे में क्या जानती है लेकिन प्रेरणा चुप रहती है.
प्रेरणा अनुराग से जानने की कोशीश करती है कि उसे कैसे पता चला रौनित के बारे में और उसने उसे कैसे बचाया तब अनुराग उसे सारी बात बता देता है. प्रेरणा और अनुराग हाथ पकड़ कर भागते हैं दोनो के बीच रोमांटिक एहसास दिखाई देता है.
बजाज को प्रेरणा का ख्याल रहता है कि वो अनुराग के साथ है लेकिन उसे समझ में नही आता है कि वो क्या करे जिसके बाद बजाज अनुपम और निवेदिताके रूम में घूस जाता है जहां वो दोनो बिस्तर पर होते हैं। बजाज उन्हे बाहर मिलने के लिये कहता है. निवेदिता बाहर आकर बजाज पर काफी गुस्सा होती है लेकिन बजाज उसे बताता है कि वो अपने भाई को फोन करे क्योंकि उसकी बीवी उसके साथ है। वो कहता है कि अनुराग ने प्रेरणा को अगवा का है जिसे सुन निवेदिता परेशान हो जाती है.
बजाज इतने गुस्से में होता है कि वो निवेदिता का फोन छीन लेता है और अनुराग को फोन लगता है वो कहता है लेकिन अनुराग और प्रेरणा उस वक्त रौनित से बच कर भाग रहे होते हैं और वो उसका फोन नही उठाता है। जिससे बजाज को और भी गुस्सा आ जाता है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच जेल में बंद इस्कॉन संत चिन्मय…
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रोहित शर्मा और विराट कोहली की आखिरी टेस्ट सीरीज…
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने…
Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम…
क्रिसमस वाले दिन कजाकिस्तान के अक्ताउ के पास दुर्घटना का शिकार हुए अजरबैजान एयरलाइंस के…
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी…