Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay season 2, 26 july 2019 Full Episode Written Update : बजाज के सामने प्रेरणा को ले उड़ा अनुराग अनुराग को लगा प्रेरणा का चांटा 

Kasautii Zindagii Kay season 2, 26 july 2019 Full Episode Written Update : बजाज के सामने प्रेरणा को ले उड़ा अनुराग अनुराग को लगा प्रेरणा का चांटा 

Kasautii Zindagii Kay season 2,, 26 july 2019 Full Episode Written Update: प्रेरणा को लेकर अनुराग एक अकेली जगह पर ले जाता है जहां वो उसे मनाने की कोशीश करता है और बताता है कि वो उसके बिना नही रह सकता है लेकिन प्रेरणा उसकी बात नही मानती है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 26 july 2019 Full Episode Written Update: anurag kidnap prerna she slap him 
  • July 26, 2019 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली -Kasautii Zindagii Kay season 2,, 26 july 2019 Full Episode Written Update 

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में बजाज के सामने अनुराग प्रेरणा को वैन में उठाकर ले जाता है. जिसे बजाज देख लेता है. बजाज अनुराग के लिये कहता है कि वो उसे कड़े कदम उठाने पर मजबूर कर रहा है. तो वही निवेदिता अनुपम से कहती है कि वो किसी के और से बात करता है तो उस जलन महसूस होती है क्योंकि वो उससे प्यार करती है. अनुराग अकेले में प्रेरणा को लेकर जाता है जहां उसे होश आ जाता है. 

प्रेरणा अनुराग को कहती है कि वो उससे जबरजस्ती नही कर सकता है. अनुराग को वो कहती है कि वो उससे बात करना चाहती थी. वो अनुराग को छूने से भी मना करती है. और कहती है कि वो किसी और की बीवी है वो उसे याद दिलाती है कि कैसे उसने उसका सिंदूर मिटाया था और उसका धागा तोड़ा था. प्रेरणा कहती है कि वो किसी से भी शादी कर सकती है क्योंकि वो उसकी जिंदगी है. प्रेरणा कहती है कि आज उसका नाम सिर्फ बजाज के साथ जुड़ा है. 

Kasautii Zindagii Kay Season 2, 25 july 2019 Full Episode Written Update : अनुराग ने किया प्रेरणा को अगवा

अनुराग उसकी बात नही मानता है लेकिन प्रेरणा कहती है कि उसके मानने ये ना मानने से उसे कोई फर्क नही पड़ता है. वो कहती है समाज के लिये वो मिसेज बजाज है. प्रेरणा को अनुराग कहता है कि वो उसे वहां से किसी भी हालत में लेकर जाएगा. अनुराग उसके करीब आने की कोशीश करता है लेकिन प्रेरणा उसे जोर का चांटा मार देती है. लेकिन अनुराग कहता है कि वो कुछ भी कर ले वो मिसेज बासू ही होगी. लेकिन प्रेरणा इस बात को नही मानती है. 

बजाज वहां की पुलिस को अनुराग के खिलाफ केस दर्ज कर देता है. वहीं निवेदिता के सामने अनुपम कहता है कि उसने जो कुछ किया वो उसे जलाने के लिये किा था. निवेदिता उसकी बात नही मानती है. लेकिन अनुपम उससे अपने प्यार का इजहार करता है. दूसरी तरफ प्रेरणा अनुराग को समझाने में कामयाब नही हो पाती है. अनुराग थोड़ी देर के लिये बाहर जाता है तो प्रेरणा वहां से निकलने की कोशीश करती है. 

kasautii zindagii kay season 2, 23 july 2019Full Episode Written Update: बजाज के सामने प्रेरणा ने किया अनुराग को बेइज्जत 

अनुराग वापस आता है और प्रेरणा को ना देखकर परेशान हो जाता है. तभी उसे प्रेरणा मिल जाती है. अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो उसे अनुराग ने किडनैप नही किया है बल्कि उसे कोई और ही किडनैप करने वाला था उसने सिर्फ उसे बचाया है. दरअसल प्रेरणा के सर पर किसी ने जोर का वार किया था और वो बेहोश हो गई थी. दरअसल वो वार किसी और ने किया था ना कि अनुराग ने. अनुराग ने तो प्रेरणा को उस किडनैपर से बचाया था. 

थोडी ही देर में वहां किडनैपर आ जाते है और प्रेरणा को ढ़ूढ़ने लगते हैं.वो लोग समझ नही पाते हैं कि कौन उन्हे किडनैप कर सकता है कि तभी वो लोग रौनित को देखते हैं जो वहां आ जाता है. वो लोग उसे देखकर हैरान हो जाते हैं कि वो प्रेरणा को किडनैप करने के लिये वहां तक कैसे आ गया. अनुराग और प्रेरणा वहां से निकलने में कामयाब हो जाते हैं. अनुराग समझ नही पाता है कि रौनित आखिर प्रेरणा के पीछे क्यों हैं जबकि कोमोलिका के कारण रौनित का गुस्सा तो अनुराग से था. 

https://www.youtube.com/watch?v=2_0tosc8n9w

 

 

Tags

Advertisement