Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay Season 2, 25 july 2019 Full Episode Written Update : अनुराग ने किया प्रेरणा को अगवा

Kasautii Zindagii Kay Season 2, 25 july 2019 Full Episode Written Update : अनुराग ने किया प्रेरणा को अगवा

Kasautii Zindagii Kay Season 2, 25 july 2019 Full Episode Written Update : अनुराग प्रेरणा का पीछा हर जगह करता है. बजाज एक जगह तो अनुराग को डांटता भी लेकिन गुस्से में आकर अनुराग उठाता है ये कदम....

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 25 july 2019 Full Episode Written Update: anurag kidnapped prerna in front of bazaz 
  • July 25, 2019 8:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Kasautii Zindagii Kay Season 2, 25 july 2019 Full Episode Written Update :

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो की शुरूआत होती है जहां प्रेरणा अनुराग को सच्चाई अपनाने को कहती है. वो कहती है कि जो हुआ वो अब नही बदल सकता. वो बजाज की बीवी है और वो जानती है कि वो क्या कर रहा है. वो अनुराग को वहां से चले जाने को कहती है. अनुराग प्रेरणा से कहता है कि उसने वादा किया था वो उसका साथ हमेशा देगा और उसे कभी अकेला नही छोड़ेगा. वो कहता है कि वो अपना वादा निभाएगा भले ही वो चाहती हो या नही. तभी वहां बजाज आ जाता है और प्रेरणा को वहां से चलने को कहता है. प्रेरणा बजाज के साथ कॉफी पीने चली जाती है. तभी बजाज अनुराग को कहता है कि अभी कांट्रेक्ट किसी के पास नही है थोड़े वक्त बाद ही वो लोग उन्हे बताएंगे. 

प्रेरणा जा रही होती है कि अनुराग प्रेरणा का हाथ पकड़ लेता है. लेकिन प्रेरणा हाथ छुड़ाकर भाग जाती है. अगले दिन अनुराग सड़को पर निकलता है जहां वो हर जगह पर प्रेरणा को अपने साथ महसूस करता है कि वो दोनो अगर साथ होते तो क्या क्या हो सकता था.  अनुराग हर वो जगह जाता है जहां वो प्रेरणा के साथ जाना चाहता था. कहीं कहीं प्रेरणा और बजाज को देख अनुराग परेशान होकर रोने भी लगता है. 

kasautii zindagii kay season 2, 24 july 2019 Full Episode Written Update : प्रेरणा और बजाज के पीछे लगा अनुराग प्रेरणा से बदला लेने की जिद

प्रेरणा के पीछे पागल होता अनुराग उसके पीछे ट्रेन में भी पहुंच जाता है और सीधे आकर प्रेरणा के सामने बैठ जाता है. बजाज को ये बुरा भी लगता है लेकिन वो अनुराग को कुठ नही बोलता है पर जब वो देखता है कि प्रेरणा भी अनुराग को इग्नोर कर रही है तो वो उसे प्रेरणा से दूर रहने को कहता है. पर अनुराग उसकी बात नही सुनता है. 

निवेदिता को जलन महसूस कराने के लिये अनुपम दूसरी लड़कियों के साथ नाचता है जिसे देख उसे बुरा लगता है और वो अनुपम का पीछा करने लग जाती है. बजाज प्रेरणा को लेकर होटल में जाता है जहां अनुराग फिर आ जाता है और बजाज के पीछे खड़ा होकर प्रेरणा को घूरता है. प्रेरणा एक बार फिर उसे अनदेखा करती है. अनुराग मन में सोचता है कि आखिर वो उसे कब तक अनदेखा करेगी. तभी उसे पास से कुछ हलचल होती दिखती है और वो उसके पीछे चला जाता है. 

kasautii zindagii kay season 2, 22 july 2019 Full Episode Written Update: अनुराग ने लगाई प्रेरणा और बजाज के कमरे में आग

बजाज प्रेरणा से कहता है कि अनुराग जो कर रहा है वो ठीक नही है लेकिन प्रेरणा कहती है कि प्यार में इंसान गलती कर देता है. बजाज कहता है कि क्या वो मानती है कि अनुराग जो कर रहा है वो गलत है लेकिन प्रेरणा कहती है कि उसने अनुराग के प्यार में जो किया वो शायद गलत था जिसे सुन बजाज खामोश हो जाता है लेकिन वो कहता है कि उसने प्रेरणा से शादी करके गलत नही किया . 

 

https://www.youtube.com/watch?v=g907fwXj-eA

 

Tags

Advertisement