Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 24 july 2019 Full Episode Written Update : प्रेरणा और बजाज के पीछे लगा अनुराग प्रेरणा से बदला लेने की जिद

kasautii zindagii kay season 2, 24 july 2019 Full Episode Written Update : प्रेरणा और बजाज के पीछे लगा अनुराग प्रेरणा से बदला लेने की जिद

kasautii zindagii kay season 2, 24 july 2019 Full Episode Written Update: अनुराग के सामने डील के लिये प्रेरणा का नाम बजाज आगे रखता है. लेकिन अनुराग अपने को स्ट्रांग रख बजाज को मात देता है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 24 july 2019 Full Episode Written Update: anurag following prerna and bazaz want to take revenge
  • July 24, 2019 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 24 july 2019 Full Episode Written Update :

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो की शुरूआत होती है जहां मोहिनी सरे बजार में वीना और शिवानी को बेइज्जत करती है. वहींं प्रेरणा बजाज के साथ खाना खा रही होती है लेकिन वो अनुराग को याद कर रही होती है. बजाज उससे बात करने की कोशीश करता है लेकिन वो कुछ नही कहती है. बजाज जाने लगता है कि प्रेरणा उसे रोक कर कहती है कि उसे शहर घूमना है. प्रेरणा सोचती है कि अगर वो वहां रही तो कोई ना कोई उससे सवाल करने आ जाएगा. बजाज उसे लेकर वहां जाता है जहां वो अनुराग के साथ जाने का सोचा होता है. वहां उसे अनुराग की फिर याद आती है कि कैसे उसने उसके साथ वहां आने का सोचा था.

बजाज प्रेरणा के साथ बोट में जाता है जहां अनुराग आ जाता है और सीधे आकर प्रेरणा के सामने बैठ जाता है. अनुराग मन ही मन प्रेरणा से बात करता है. प्रेरणा भी मन में ही उसके सवाल का जवाब देती है. वो प्रेरणा को कहता हैकि वो उसका पीछा तबतक करेगा जब तक वो उसके पास वापस नही आ जाती है. वो कहता है कि प्रेरणा को उसके पास लौटना ही होगा. दोनो को आमने सामने देखकर बजाज को गुस्सा आ जाता है. प्रेरणा खड़ी होकर वहां हट जाती है. 

kasautii zindagii kay season 2, 23 july 2019Full Episode Written Update: बजाज के सामने प्रेरणा ने किया अनुराग को बेइज्जत 

निवेदिता होटल के रूम से बाहर जाती है जहां रूम क्लिन करने वाली को अनुराग निवेदिता समझ गले लगा लेता है जिसे निवेदिता देख लेती है और दोनो के बीच लड़ाई हो जाती है.प्रेरणा और बजाज के सामने बैठकर अनुराग कांट्रेक्ट की मीटिंग में बजाज के सारे वीक पावइंट्स गिनाता है और कहता है कि किसी भी हालत में ये कांट्रेक्ट बजाज के पास नही जाना चाहिये था. वहीं बजाज अपनी अगली चाल चलता है जहां वो कांट्रेक्ट को प्रेरणा के नाम कर देता है. 

अनुराग प्रेरणा का नाम सुन कर चुप हो जाता है. वहीं बजाज मन में कहता है कि वो अब प्रेरणा के नाम पर हामी भर के या तो जीत कर हार जाए या हार के जीते. अनुराग भी बजाज की चाल समझ जाता है और पीछे नही हटता है.वो कांट्रेक्ट का पेपर वहां रखकर चला जाता है. तो वही अनुपम परेशान है कि वो निवेदिता को कैसे मनाए तभी उसे उसके दोस्त की बात याद आती है. वो निवेदिता को जलन महसूस कराने के लिये दूसरी औरतों के साथ नाचता है. 

kasautii zindagii kay season 2, 22 july 2019 Full Episode Written Update: अनुराग ने लगाई प्रेरणा और बजाज के कमरे में आग

अनुराग के वहां से जाने के बाद प्रेरणा उसके पीछे जाती है. अनुराग उसी जगह बैठा होता है जहां वो प्रेरणा के साथ जाना चाहता था. वो प्रेरणा को वही सारी बात कहता है जो प्रेरणा ने उसके लिये उस जगह सोची थी. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=7Vp7z7HClXI

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement