Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 23 july 2019Full Episode Written Update: बजाज के सामने प्रेरणा ने किया अनुराग को बेइज्जत 

kasautii zindagii kay season 2, 23 july 2019Full Episode Written Update: बजाज के सामने प्रेरणा ने किया अनुराग को बेइज्जत 

kasautii zindagii kay season 2, 23 july 2019 Full Episode Written Update : प्रेरणा अनुराग को खुद से दूर करने के लिये झूठी कहानी बनाती है कि उसने बजाज से पैसों के लिये शादी की है. अनुराग इस बात पर प्रेरणा को जोर का चांटा लगाता है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 23 july 2019 Full Episode Written Update : prerna insulted anurag in front of bazaz
  • July 23, 2019 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 23 july 2019Full Episode Written Update:

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में अनुराग प्रेरणा के सामने गिड़गिड़ाता है कि वो उसे भूल नही पाएगा. अनुराग उसे बार बार जानने की कोशीश करता है कि उसने ऐसा क्यों किया लेकिन प्रेरणा मन में सोचती है कि अगर उसने सच बता दिया तो अनुराग उससे अपने को कभी दूर नही कर पाएगा. वो सोचती है कि अनुराग को किसी भी हालत में उससे नफरत करनी पड़ेगी और जिंदगी में आगे बढ़ना होगा और ये तभी होगा जब अनुराग के सामने सच्चाई ना आए.

kasautii zindagii kay season 2, 22 july 2019 Full Episode Written Update: अनुराग ने लगाई प्रेरणा और बजाज के कमरे में आग

अनुराग प्रेरणा से पूछता है कि क्या वो उससे प्यार करती है लेकिन प्रेरणा ये कहकर मना कर देती है कि वो पैसों से प्यार करती है और पैसे बजाज के पास है. वो अपनी और बजाज की झूठी कहानी बनाकर अनुराग को सुनाती है. वहीं निवेदिता सोचती है कि वो अनुराग को कहां ढूंढे. अनुराग प्रेरणा की कहानी सुनकर गुस्सा हो जाता है और प्रेरणा को जोर का चांटा लगा देता है. वो कहता है कि वो कैसे प्रेरणा जैसी लड़की से प्यार भी कर सकता है.

kasautii zindagii kay season 2, 19 july 2019 Full Episode Written Update: अनुराग पहुंचा स्विजरलैंड प्रेरणा से करेगा सवाल

निवेदिता अनुराग को लेकर परेशान होगी कि तभी उसके सामने बजाज आ जाएगा और उसे बताएगा कि अनुराग उसके कमरे में हैं और उसे डॉक्टर की जरूरत है जिसे सुन कर निवेदिता और अनुपम परेशान हो जाएगें. वहीं प्रेरणा अनुराग को कहती है कि उसने उसे पहचाने में गलती की जबकि काकी मां ने उसे सही समझा था कि वो पैसों के लिये कुछ भी कर सकती है.   

kasautii zindagii kay season 2, 18 july 2019 Full Episode Written Update: स्विजरलैंड पहुंचे बजाज और प्रेरणा निवेदिता से होगी टक्कर

प्रेरणा वहां से अपने कमरे में आ जाती है जहां अनुराग उसके पीछे आ जाता है. निवेदिता भी अनुराग को ढ़ूढ़ती हुई होटल के कमरे में आ जाती है. प्रेरणा अनुराग से कहती है कि वो उसका पीछा क्यों कर रहा है जिसके बाद अनुराग उसे कहता है कि उसने उसका प्यार देखा था अब पागलपन देखे. वहीं बजाज भी आ जाता है अनुराग का गुस्सा बजाज पर भी टूटता है वो उसे कहता है कि उसने आज तक किसी का हक नही मारा है. वो कहता है कि उसने पैसों से उसका प्यार खरीदा और उसका बिजनेस भी खराब कर दिया.    

 

https://www.youtube.com/watch?v=evQTmfDr6d8

 

Tags

Advertisement