Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 23 August 2019 Full Episode Written Update : मोहिनी के साथ मिली मौसी लेगी प्रेरणा से बदला 

kasautii zindagii kay season 2, 23 August 2019 Full Episode Written Update : मोहिनी के साथ मिली मौसी लेगी प्रेरणा से बदला 

kasautii zindagii kay season 2, 23  August 2019 Full Episode Written Update : प्रेरणा को विश्वास हो जाता है कि बजाज उसकी फैमली का साथ दे रहा है.प्रेरणा बजाज का हाथ पकड़ उसे जल्द ठीक होने को कहती है जिसे बाहर खड़ी तनवी देख लेती है। मोहिनी मौसी का साथ देती है वीना और प्रेरणा को फंसाने में.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 23  August 2019 Full Episode Written Update : mohini and mousi together for takeing revenge from prerna 
  • August 23, 2019 8:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 23 August 2019 Full Episode Written Update :

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में मौसी तनवी को समझाती है कि वो मोहिनी से ना डरे क्योंकि मोहिनी को सिर्फ उसी पर शक है. मौसी कहती है कि वो बजाज के पास जाए और उसकी सेवा करे जिससे वो दोनो करीब आ सके। तनवी वहां से निकल जाती है. प्रेरणा बजाज को देखकर कहती है कि उसने उसे गलत समझा प्रेरणा अस्पताल. जाती है और डॉक्टर से पूठती है कि उन्होने उसे जल्दी से क्यों बुलाया क्या बजाज की हालत ज्यादा खराब है. डॉक्टर्स कहते हैं वो बजाज को एक दवा देना चाहते हैं क्या उसे किसी दवा से एलर्जी तो नही यही पूना था.

kasautii zindagii kay season 2, 20 August 2019 Full Episode Written Update : मौसी की चाल से फंस जाएगी वीना

प्रेरणा कहती है कि वो ये बात नही जानती है जिसके बाद डॉक्टर्स उसके टेस्ट करने की बात कर वहां से निकल जाते हैं. प्रेरणा बजाज से कहती है कि वो तो उसके परिवार की मदद कर रहा था लेकिन उसने समझा की वो मां की बेज्जती कर रहा है. प्रेरणा बजाज का हाथ पकड़ कर उसे जल्दी ठीक हो जाने को कहती है कि जिसे बाहर खड़ी तनवी देख लेती है. तनवी सोचती है कि इससे पहले तो प्रेरणा का बजाज से कुछ लगाव नही था लेकिन अब वो दोनो पास आ रहा है. प्रेरणा के जाने के बाद तनवी बजाज के पास जाती है और उसका हाथ पोछती है जिसे प्रेरणा ने पकड़ा था. वो कहती है कि वो जल्दी ठीक हो जाए फिर वो दोनो साथ होंगे.

घर में मौसी सोचती है कि अगर वो वीना को जेल से बाहर निकालती है तो उसका प्लान खराब हो जाएगा. अगर नही निकालती है तो प्रेरणा की नजरों में वो गिर जाएगी. तभी मोहिनी उसे कहती है कि वो किसी भी हालत में वीना को जेल से बाहर ना निकाले क्योंकि वो उसकी जगह होती तो ऐसा कभी नही करती. मोहिनी की बात निवेदिता सुन लेती है। निवेदिता मोहिनी से इसका कारण पूछती है कि वो मौसी का साथ क्यों दे रही है लेकिन मोहिनी उसे शांत रहने के लिये कहती है.

kasautii zindagii kay season 2, 22 August 2019 Full Episode Written Update : मोहिनी के पंजे में मौसी प्रेरणा करेकी वीना की मदद

अनुराग भारत के लिये निकल चुका है वो अनुपम को फोन कर कहता है कि वो आ रहा है क्योंकि प्रेरणा को उसकी जरूरत है. अनुपम उसे कहता है कि उसके लिये काम ज्यादा जरूरी है लेकिन अनुराग कहता है कि प्रेरणा का पति बेहोश है और उसकी मां जेल में हैं ऐसे में वो अकेली होगी उसे उसकी ज्यादा जरूरत है.

प्रेरणा घर आती है और मौसी से जानने की कोशीश करती है कि उसने ऐसा क्यों किया. इतने में कुक्की वहां आती है और प्रेरणा को गले लगा लेती है. मौसी कहती है कि वो अभी तो ठीक थी शायद कोई सपना देखा होगा. प्रेरणा मौसी से कहती है कि उसने उसकी मां को जेल क्यों भेजा जिसके बाद मौसी उसे बातों में फंसा कर कहती है कि बजाज होश में होता तो वो भी वही करता.वो कहती है कि बजाज अगर जेल भेजता तो वीना को कोई नही बचा पाता. मौसी प्रेरणा से कहती है कि वो उसकी मां के लिये अच्छा वकील ढूंढ़ रही है.

kasautii zindagii kay season 2, 21 August 2019 Full Episode Written Update : मोहिनी के पास मौसी की डोर शिवानी ने लगाई प्रेरणा को डांट

 

 

Tags

Advertisement