Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 21 August 2019 Full Episode Written Update : मोहिनी के पास मौसी की डोर शिवानी ने लगाई प्रेरणा को डांट

kasautii zindagii kay season 2, 21 August 2019 Full Episode Written Update : मोहिनी के पास मौसी की डोर शिवानी ने लगाई प्रेरणा को डांट

kasautii zindagii kay season 2, 21 August 2019 Full Episode Written Update : वीना के जेल जाने के बाद शिवानी प्रेरणा को काफी खरी खोटी सुनाती हैं. वहीं मोहिनी के पास कुछ ऐसा है जो बजाज की मौसी को काबू में कर सकता है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 21  August 2019 Full Episode Written Update : bazaz mousi truth come to mohini shivani scold prerna 
  • August 21, 2019 10:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 21 August 2019 Full Episode Written Update : 

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में शिवानी प्रेरणा को फोन करती है और उसे कहती है कि बजाज के कारण उन लोगो को फिर मुसिबत का सामना करना पड़ रहा है. वो कहती है कि वीना को बजाज पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में पुलिस उसे ले गई हैं. प्रेरणा बजाज के सामने खड़े होकर कहती है कि उन्हे ठीक होना ही पड़ेगा क्योंकि कुक्की उनसे बहुत प्यार करती है. बासू बाड़ी में निवेदिता और मौसी के बीच झड़प होती है.

मौसी तवनी को कुक्की के कमरे में भेजती है. वो तनवी को कहती है कि उसे कुक्की के दिल में ये बात बिठानी होगी की उसके पापा का ये हाल प्रेरणा की मां के कारण हुआ है. तनवी कमरे में जाती है तब कुक्कु सो रही होती है. तनवी फ्लास्क गिरा कर उसे उठा देती है. तनवी उसे भड़काने की कोशीश करती है लेकिन कुक्की ध्यान नही देती है.

मौसी कमरे में आती है और तनवी को कहती है कि वो कुक्की को सुला दे. तनवी कुक्की को सुलाने जाती है तो देखती है कि कुक्की के हाथ में प्रेरणा और उसकी फोटो है. मौसी फोटो छीन लेती है और कुक्की से कहती है कि तनवी के होते हुए उसे प्रेरणा की फोटो का क्या काम है. तभी कमरे में नौकर आता है और मौसी को कहता है कि उसे मोहिनी बुला रही है.

kasautii zindagii kay season 2, 20 August 2019 Full Episode Written Update : मौसी की चाल से फंस जाएगी वीना

प्रेरणा पुलिस स्टेशन जाती है. प्रेरणा की भाभी उसे काफी खरी खोटी सुनाती है। प्रेरणा अपनी मां के पास जाती है और उससे जानने की कोशीश करती है कि उसका पार्टी में किसी से झगड़ा हुआ था क्या. वीना उसे कुछ नही बताती है. दूसरी तरफ मोहिनी निवेदिता को मौसी कहती है कि वो किसी भी हाल में उन लोगो से बात नही करेगी. मोहिनी मौसी से कहती है कि कहीं उसे पछतावा ना हो कि वो उनके पास नही आई क्योंकि उसके पास ऐसा कुछ है जिससे उसका असली रंग सबके सामने आ जाएगा.

पुलिस स्टेशन में शिवानी प्रेरणा से लड़ती है। वो कहती है कि प्रेरणा के कारण उनकी मां को दो बार जेल जाना पड़ा. शिवानी प्रेरणा को कहती है कि बजाज जानता था कि व्यास के साथ उनकी मां काम करती है फिर भी कांनट्रेक्ट उन्हे देकर उनके अपने घर में काम कराया. आज के एपिसोड़ में शिवानी का काफी गुस्सा प्रेरणा पर फूटता है.

kasautii zindagii kay season 2, 20 August 2019 Full Episode Written Update : मौसी की चाल से फंस जाएगी वीना

Tags

Advertisement