Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 20 August 2019 Full Episode Written Update : मौसी की चाल से फंस जाएगी वीना

kasautii zindagii kay season 2, 20 August 2019 Full Episode Written Update : मौसी की चाल से फंस जाएगी वीना

kasautii zindagii kay season 2, 20  August 2019 Full Episode Written Update : बजाज की मौसी की चाल चल पड़ती है. वो वीना पर इल्जाम लगाकर बजाज पर झूमर गिरा देती है. जिसके बाद वीना को पुलिस ले जाती है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 20  August 2019 Full Episode Written Update : maasi trap veena from her tricks 
  • August 20, 2019 8:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 20 August 2019 Full Episode Written Update :

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में प्रेरणा बजाज कुक्की का हाथ पकड़ कर एक साथ केक खिलाते है. शो की शुरूआत ही मौसी के चलाक खेल से होती है. वो घर का झूमर गिरा कर बजाज को घायल करना चाहती है. इसके पीछे की चाल प्रेरणा की मां को फंसाना है. वीना को मौसी ये कहकर भेज देती है कि झूमर गिर रहा है. वीना पार्टी की वयवस्था की इंचार्ज है. उसे देखे, वीना वहां से चली जाती है। कुक्की वीना को केक खिलाती है. प्रेरणा मौसी को वीना के बारे में बताते हैं कि वो उसकी मां है जिसके बाद मौसी नाटक करती है कि उसे तो ये बात पता ही नही थी.

प्लान के मुताबिक सभी वीना के पास जाते हैं. लेकिन झूमर कुछ ही देर में गिरकर बजाज के उपर आ जाता है. चारो तरफ अफरा तफरी मच जाती है. बजाज को गिरा देख कुक्की परेशान हो जाती है और रोने लगती है. सभी उसे उठा कर वहां से ले जाते हैं. प्रेरणा कुक्की को ये वादा करके जाती है कि वो किसी भी हालत में उसके पापा को ठीक करके ले आएगी.

kasautii zindagii kay season 2, 20 August 2019 Full Episode Written Update : मौसी की चाल से फंस जाएगी वीना

अस्पताल में तनवी बजाज को देख कर महसूस करती है कि उसे बजाज से सच में प्यार करती है. वो सोचती है कि बजाज कैसे ठीक होंगे और रोने लगती है जिसके बाद प्रेरणा उसे संभालती है. घर में मौसी वीना पर इल्जाम लगाती है कि उसने जानकर बजाज पर झूमर गिराया है क्योंकि वो उसे पंसद नही करती है. मोहिनी और निवेदिता बात करते हैं कि क्या वीना एसा कर सकती है। मोहिनी को मौसी पर शक होता है.

वीना के घर में पुलिस आतीहै और उसे साथ चलने के लिये कहती है. घर वाले उसे नही ले जाने देते हैं लेकिन वीना जाने के लिये तैयार हो जाती है. घरवाले कारण पूछते हैं तब पुलिस बताती है कि उसने बजाज पर जानलेवा हमला किया है.

kasautii zindagii kay season 2, 20 August 2019 Full Episode Written Update : मौसी की चाल से फंस जाएगी वीना

मौसी तनवी को फोन कर कहती है कि वो प्रेरणा को ये बोलकर वहां से निकल जाए कि घर में मौसी का रो रो कर बुरा हाल है.वो कहती है कि वो घर आकर आराम करे. तनवी बहाना बनाकर वहां से निकल जाती है. घर में मौसी की निवेदिता से लड़ाई होती है जहां निवेदिता उसे करार जवाब देती है.आज के शो में मौसी कुक्की को प्रेरणा के खिलाफ भड़काती दिखी.   

 

 

 

  

Tags

Advertisement