नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 18 july 2019 Full Episode Written Update:
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में बजाज प्रेरणा के साथ स्विजरलैंड के सबसे खूबसूरत होटल में होते हैं जहां प्रेरणा सोच कर परेशान हो रही होती है कि वो अब मिसज बजाज बन चुकी है. प्रेरणा सोचती है कि उसे ये नही करना चाहिये था क्योंकि वो सिर्फ अनुराग से प्यार करती है. वहीं प्रेरणा के घर में वीना का गुस्सा प्रेरणा पर उतरता है जहां वो उसका एक एक समान चुन कर घऱ के बीच में इकट्ठा कर रही होती है. वो कहती है कि उसे घर में ऐसी कोई भी चीज नही चाहिये जिससे उसे प्रेरणा की याद आए. शिवानी वीना को रोकने की कोशीश करती है लेकिन वीना नही मानती है और उसके सारे समान में आग लगा देती है.
वीना रोने लगती है वो कहती है कि उसे प्रेरणा पर सबसे ज्यादा अभिमान था लेकिन अब जो उसने किया है वो उससे काफी परेशान है. वही होटल के कमरे में प्रेरणा का बैलेंस बिगड़ता है और वो गिरने वाली ही होती है कि बजाज उसे पकड़ लेता है जिससे प्रेरणा को गुस्सा आता है वो उसे कहती है कि वो अपने को संभाल सकती है उसे टच करने की जरूरत नही है. लेकिन बजाज उसे कहता है कि उसने कभी भी उसे गलत इरादे से नही छुआ है. वो वहां से ये कहकर निकल जाता है कि वो अब अपना अकेलेपन के साथ रहे.
बजाज के जाने के बाद प्रेरणा अपने बैग से अनुराग की तस्वीर निकाल कर रोने लगती है और कहती है कि वो उसे माफ कर दे. प्रेरणा को अनुराग की इतनी याद आती है कि वो पूरे होटल में पागलों की तरह भागने लगती है. वो भागती हुई होटल के छत पर पहुंच जाती है. वहीं होटल में निवेदिता और अनुपम भी जाते हैं जहां बजाज उन्हे टकरा जाता है निवेदिता से वो हाल चाल पूछता है. निवेदिता बजाज पर भड़क जाती है और कहती है कि उसने बिजनेस में आगे जाने के लिये उनके परिवार के साथ एक गंदा गेम खेला है.
निवेदिता सोच लेती है कि वो किसी भाी हालत में प्रेरणा से मिलकर रहेगी , ्प्रेरणा होटल से बजाज और प्रेरणा के कमरे का पता लगाकर वहां जाती है तो दूसरी तरफ अनुराग प्रेरणा और उसकी फोटो को देखकर इमोशनल हो जाता है और उसकी और अपनी फोटो को फाड़ देता है. वहीं निवेदिता प्रेरणा के कमरे के अंदर जाती है जहां उसे देखकर प्रेरणा खुश हो जाती है और उसे दीदी कहती है लेकिन निवेदिता उसे कहती है कि उसने दीदी बोलने का हक खो दिया है. वो अनुराग के बारे में पूछती है तो निवेदिता कहती है कि क्या वो नही जानती है कि अनुराग उसके बिना कैसा होगा. वो प्रेरणा से जानने की कोशीश करती है कि जब सब ठीक हो गया था फिर उसने ऐसा क्यों किया.
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…