Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 17 july 2019 Full Episode Written Update: वीना ने जाना प्रेरणा बजाज की शादी का सच   

kasautii zindagii kay season 2, 17 july 2019 Full Episode Written Update: वीना ने जाना प्रेरणा बजाज की शादी का सच   

kasautii zindagii kay season 2, 17 july 2019 Full Episode Written Update: वीना को निवेदिता से प्रेरणा बजाज की शादी के बारे मे पता चलता है जिसके बाद वो प्रेरणा से बात करने बजाज के घर जाती है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 17 july 2019 Full Episode Written Update: veena come to know about the marriage of prerna and bazaz  
  • July 17, 2019 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

kasautii zindagii kay season 2, 17 july 2019 Full Episode Written Update:

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में मोहिनी और वीना की लड़ाई के बाद निवेदिता वीना को बता ही देती है कि प्रेरणा ने बजाज से शादी कर ली है. वीना को उसकी बात पर विश्वास नही होता है. वो निवेदिता को कहती है कि प्रेरणा तो उसे बहुत प्यार करती है वो उसके बारे में कहा करती थी कि वो एक अच्छे दिल की लड़की है बावजूद तुम अपनी मां की गलत बातो का साथ दे रही हो. निवेदिता वीना से साफ कहती है कि उसे उसकी बात पर विश्वास ना हो तो वो शिवानी से पूछ ले जिसके बाद शिवानी भी वीना को बता देती है कि प्रेरणा ने बजाज से शादी कर ली है.

निवेदिता फोन पर वीना को प्रेरणा बजाज की शादी की फोटो दिखाती है जिसके बाद वीना जोर जोर से रोने लगती है. मोहिनी वीना को नाटक करने से मना करती है और कहती है कि उसने पैसे के खातिर अपनी बेटी की शादी बजाज से करवा दी है. मोहिनी वीना से अनुराग की हालत पर भी बात करती है कि वो प्रेरणा को याद कर पागल हो रहा है. मोहिनी प्रेरणा के लिये कहती है कि वो उसके नाटक को समझ नही पाई और उसे श्राप देती है कि जैसे अनुराग चैन से नही रह पा रहा है वैसे ही प्रेरणा भी कभी चैन से नही रह पाएगी.

kasautii zindagii kay season 2, 16 july 2019 full Episode Written Update: वीना मोहिनी की टक्कर, फूटकर रोया अनुराग

अनुराग मौलेय के सामने रोता है और कहता है कि उसने प्रेरणा के लिये सब कुछ किया उसे सोशल लाइफ में शादी करना चाहता था लेकिन फिर भी उसने उसे क्यों छोड़ा. निवेदिता और मोहिनी के जाने के बाद वीना शिवानी को मारती है और पूछती है कि उसने उसे पहले क्यों नही पताया लेकिन शिवानी बताती है कि जब तक उसे पता चला तब तक शादी हो चुकी थी. वीना कहती है कि वो प्रेरणा को कभी माफ नही करेगी.

निवेदिता अनुराग के पास जाती है लेकिन वो अपने कमरे में चुपचाप बैठा होता है. निवेदिता उसे देखकर परेशान हो जाती है और बाहर आकर रोने लगती है. मोहिनी उसे समझाती है कि उसके बच्चे इतने कमजोर नही है कि वो किसी के सामने रोये. वो निवेदिता से कहती है कि स्विजरलैंड में होने वाली कांट्रेक्ट कांफ्रेस में वो जाए और बासू पब्लिकेशन को कांफिडेंस के साथ सबके सामने रखे. अनुराग की देखभाल के लिये वो उसके पास है.

Kasautii Zindagii Kay 11 July 2019 full Episode Written Update: रौनित ने दिखाया अनुराग को प्रेरणा और बजाज की शादी का वीडियो

वीना को भगवान के सामने बैठकर मोहिनी और निवेदिता की बातों को याद करती है वो कहती है कि मोहिनी ने जो श्राप दिया वो बिलकुल ठीक दी वो कहती है कि वो भी यही चाहती है कि प्रेरणा को दंड मिले वो कहती है कि वो अनुराग के सामने कैसे जाएगी. वीना बजाज के घर जाती है और पूरे घर में प्रेरणा का नाम चिल्लाती है लेकिन वहां उसे पता चलता है कि प्रेरणा और बजाज स्विजरलैंड के लिये निकल गये हैं. 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=7Vp7z7HClXI

 

Tags

Advertisement