नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 15 july 2019 full Episode Written Update:
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो मेंं प्रेरणा बजाज के साथ घर जा रही होती है जहां वो देखती है कि रा्स्ते में किसी का एक्सिडेंट हुआ है। प्रेरणा बजाज से कहती है कि उसे लग रहा है कि कोई अपना ही है. वो कराल से ुतर कर वहां जाती है लेकिन बजाज उसका हाथ पकड़ कर कहता है कि गृह प्रवेश का मुहुर्त हो रहा है और प्रेरणा उसे लेकर वहां से निकल जाता है. प्रेरणा बजाज की घर पहुंचती है जहां नई दुल्हान का स्वाग्त होता है.
शिवानी प्रेरणा को फोन कर उससे अनुराग के बारे में पूछती है वो कहती है लेकिन जब प्रेरणा कहती है कि उसे अनुराग के बारे में कुछ नही पता जिसपर शिवानी को गुस्सा आ जाता है। वो उसे कहती है कि उसने सभी को धोखा दिया है। क्योंकि उसने बजाज से शादी कर ली है जिसे सुन प्रेरणा उससे कहती है कि उसे ये बात कैसे पता चली. तब शिवानी वहां से निकल रहे रौनित की तरफ देखती है. शिवानी कहती है कि उसकी ये शादी भी क्या उसकी पिछली शादी की तरह सबकी भलाई के लिये हैं. शिवानी उसे कहती है कि वो हमेशा भगवान बनने की कोशीश क्यों करती है.
प्रेरणा बजाज के घर के बाहर घर के अंदर प्रवेश करने के लिये खड़ी थी. लेकिन शिवानी उसे बताती है कि अनुराग घर में नही है वो कहीं नही हैं। वो उसकी शादी रोकने के ले गया था लेकिन फिर उसका कोई पता नही चला। जिसके बाद प्रेरणा समझ जाती है कि जिस आदमी का एक्सिडेंट हुआ था वो कोई और नही बल्कि अनुराग ही रहा होगा। प्रेरणा मुहुर्त अधूरा छोड़कर वहां से भाग निकलती है. वो रास्ते में लोगो से अनुराग की फोटो दिखाकर जानने की कोशीश करती है कि वो कहां है जहां उसे पता चलता है कि उसे किस अस्पताल में रखा गया है. फिर प्रेरणा अनुराग से मिलने वहां जाती है.
प्रेरणा अनुराग के पास बैठकर उसे कहती है कि बजाज से शादी करना उसकी मजबूरी थी.वो कहती है कि उसकी प्रेरणा कभी किसी और से शादी नही कर सकती थी लेकिन उसे बचाने के लिये उसके पास सिर्फ यही रास्ता था। वो कहती है कि उसकी मजबूरी ना होती और अगर भगवान भी उसे कहता कि उससे दूर रहो तो वो नही मानती। वो अनुराग को पकड़ कर रोती है कि तभी वहां डॉक्टर आ जाता है और उसे बाहर जाने कहता है. प्रेरणा अनुराग के सीने में चेहरा रखकर रोती है जहां बजाज का पहनाया मंगलसूत्र उसके सामने आ जाता है. और वो वहां से निकल जाती है.
शिवानी घर आती है जहां वो देखती है कि सारे नाच रहे हैं. वो रोती है और सोचती है कि किसी को ये नही पता है कि प्रेरणा ने क्या किया है वो अपने को कमरे में बंद कर लेती है और रोने लगती है कि तभी उसके पास प्रेरणा का फोन जाता है. प्रेरणा शिवानी को बताती है कि अनुराग सिटी अस्पताल में है और बिलकुल ठीक है. शिवानी कहती है कि वो कैसे ठीक हो सकता है जब उसने उसे धोखा दे दिया. प्रेरणा शिवानी को कहती है कि वो उसे शुक्रिया करने के लिये फोन किया था कि उसने अनुराग के लिये उसे फोन कर बताया। प्रेरणा शिवानी को कहती है कि उसने जो किया वो सभी के लिये ठीक किया है.
जनवरी का महीना न सिर्फ नई शुरुआत का होता है बल्कि यह महीना कई ऐतिहासिक…
बिल्लियों और कुत्तों में डायबिटीज बहुत आम है। लगभग 1.5% कुत्तों और 0.5-1% बिल्लियों को…
पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसंबर, 2024 तक थी। पंजीकरण प्रक्रिया 18 दिसंबर,…
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…