Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagii kay season 2, 12 july 2019 full Episode Written Update: अनुराग नही रोक पाया प्रेरणा और बजाज की शादी रास्ते में हुआ एक्सिडेंट

kasautii zindagii kay season 2, 12 july 2019 full Episode Written Update: अनुराग नही रोक पाया प्रेरणा और बजाज की शादी रास्ते में हुआ एक्सिडेंट

kasautii zindagii kay season 2, 12 july 2019 Full Episode Written Update: अनुराग प्रेरणा की शादी रोकने के लिये मंदिर की तरफ जाता है लेकिन रास्ते में उसका एक्सिडेंट हो जाता है तो वहीं प्रेरणा और बजाज की शादी भी हो जाती है.

Advertisement
kasautii zindagii kay season 2, 12 july 2019 Full Episode Written Update: anurag unable to stop prerna and bazaz marriage had an accident  
  • July 12, 2019 8:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagii kay season 2, 12 july 2019 full Episode Written Update:

कसौटी जिंदगी की 2 के में आज अनुराग पागलों की तरह प्रेरणा और बजाज की शादी रोकने के लिये भागता दिखेगा. अनुराग को सपना आएगा की वो वहां पहुंच चुका है और वो हवन कुंड में पानी डालता है और पंडित को कहता है कि मंत्र का उच्चारण बंद कर दे. वही उससे पहले प्रेरणा और बजाज की शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी होती है.अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो उससे पयार करती है कि नही. ये सुनते ही प्रेरणा उसके गले लग जाती है. अनुराग पंडित को बोलकर मंत्र उच्चारण फिर से शुरू करवाता है और दोनो की शादी हो जाती है. लेकिन ये सब सिर्फ अनुराग के ख्यालों में होता है. असल में तो प्रेरणा और बजाज की शादी सपन्न हो जाती है. 

Kasautii Zindagii Kay 11 July 2019 full Episode Written Update: रौनित ने दिखाया अनुराग को प्रेरणा और बजाज की शादी का वीडियो

निवेदिता के साथ हर चिज अशुभ सी होती है जिससे वो परेशान हो जाती है. वो अनुपम को बताती है कि कैसे वो अनुराग के कमरे में गई तो उसे वहां उसका फोन गिरा मिला. अनुपम के समझाने पर वो वीना को फोन कर पूछती है कि क्या अनुराग वहां प्रेरणा को लेने पहुंचा लेकिन वीना मना कर देती है. वहीं प्रेरणा भी घरवालों का फोन नही उठाती है जिससे सभी परेशान हो जाते है. 

अनुराग उस मंदिर तक पहुंच जाता है जहां प्रेरणा और बजाज की शादी हो रही होती है. अनुराग के अंदर जाने से पहले ही शादी के सारी रस्में पूरी हो चुकी होती है. लेकिन जैसे ही बजाज प्रेरणा की मांग में सिंदूर डालने वाला होता है कि तभी वहां अनुराग आ जाता है और ये सब देखकर हैरान हो जाता है। अनुराग सबसे पहले पास से पानी उठा कर हवन कुंड में डालता है.

Kasautii Zindagii kay season 2, 4 july 2019 full Episode Written Update: बजाज से जीत कर भी क्यों हार गई प्रेरणा

अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो ये शादी कैसे कर सकती है जबकि घर में सभी उसका इंतजार कर रहे हैं.अनुराग इमोशनल होकर प्रेरणा से पूछता है कि क्या वो उससे प्यार करती है जिसपर प्रेरणा कहती है कि वो सिर्फ उसी से प्यार करती है. अनुराग बजाज को पीछे कर प्रेरणा को गले लगा लेता है और कहता है कि उसे बजाज से डरने की जरूरत नही है.पंडित को भी अनुराग मंत्र दोबारा पढ़ने के लिये कहता है। वो प्रेरणा के साथ फेरे लेकर उसकी मांग भी भरता है लेकिन ये सब सिर्फ अनुराग का सपना ही होता है.

अनुराग को होश आता है और वो फिर से भागने लगता है लेकिन तभी उसका एक्सिडेंट हो जाता है और वो गिर जाता है. वहीं बजाज और प्रेरणा की शादी पूरी हो जाती है और वो लोग वहां से निकल जाते हैं. रास्ते में उन लोगो को अनुराग सड़क पर गिरा दिखेगा लेकिन लोगो की भीड़ ने उसे घेरा होगा. बजाज का ड्राइवर बताता है कि कैसे कोई लड़का अपनी प्रेमिका को ढ़ूढ़ने मंदिर में आया था लेकिन उसका एक्सिडेंट हो गया. बजाज कहता है कि उन लोगो की नई शादी हुई है और वो लोग वहां से निकल जाते हैं. प्रेरणा कार से उतर जाती है और कहती है कि उसे ऐसा लग रहा है कि कोई अपना ही है.

 

https://www.youtube.com/watch?v=oHWyhko9b7Y

 

Tags

Advertisement