बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kasautii Zindagii Kay 2 October 30 Episode Written Update: कसौटी जिंदगी की-2 में कोमोलिका के आने से प्रेरणा और अनुराग की करीबी देखने को मिल रही हैं. शो के आने वाले ट्रैक में प्रेरणा और अनुराग कपल डांस करते दिए थे. दोनों के बीच करीबी देखकर परिवार वाले हैरान हो गए थे. साथ ही शो में कोमोलिका की हॉटनेस को भी दिखाया गया हैं. शो में कोमोलिका का किरदार हिना खान प्ले कर रही हैं. हिना खान की हॉटनेस का लेकर बी सोशल मीडिया पर भी कफी चर्चे हुए हैं. उनकी कमर के लोग दीवाने हैं.
शो में जब कोमोलिका यानी हिना खान मोहिनी से मिलती है तो मनोज उनकी सेक्सी लुक और हॉटनेस पर फिदा हो जाते हैं. वही दूसरी तरफ अनुराग बसु ने नवीन बाबू की गर्लफ्रेंड के घर में गए ताकि वो नवीन बाबू के खिलाफ सबूत इकट्ठा कर सकें. जब से अनुराग ने नवीन के बारे में बताया साथ ही वो उनके परिवार वालों को उनके लिए सबूत जुटा पाए. कई मुश्किलों के बाद अुनराग को एक बड़ा सबूत मिलता है, ये कुछ और नहीं नवीन और उसकी प्रेमिका की फोटो थी. अनुराग को प्रेरणा के चचेरे भाई की मदद से पता मिला. उन्होंने प्रेरणा से वादा किया कि वह नवीन के साथ शादी करने की अनुमति नहीं देंगे.
कोमोलिका घर के अंदर अपने बॉयफ्रेंड गौरव के साथ आती है.साथ ही कोमोलिका ने अपना नाम गौरी बताया है. रोहित शर्मा ने कोमोलिका बॉयफ्रेंड की भूमिका निभाई है. रोहित शर्मा ने एकता कपूर के शो कसम तेरे प्यार की में देखाई दिए थे. प्रेरणा अपनी सगाई के लिए तैयार होती है और उसकी बहन उसे जीजू चाचा के नाम से परेशान करती है. उसकी बहन को संकेत होता है कि प्रेरणा को अनुराग को चाहती है पर वो कुछ बोल नहीं रही है. साथ ही मोही और अनुराग कोमोलिका को पार्टी में रुकने कि लिए बोलते हैं. बाद में पार्टी से कोमोलिका और गौरव निकल जाते हैं. अुनराग हमेशा प्रेरणा को बचाने की कोशिश करता है. वो चाहता है कि वो हमेशा ठीक रहे. देखिए आज क्या होता है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…