बॉलीवुड डेस्क मुंबई. एकता कपूर का मशहूर सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ का जल्द रीमेक आने वाला है. जिसे लेकर इन नए शो की एक्ट्रेस से पर्दा उठ चुका है. सीरियल का प्रोमो जारी किया गया है. प्रोमो में पहले वाले ही गाने को और स्टाइल को कॉपी किया है. सीरियल के प्रोमो में पुरानी प्ररेणा यानी श्वेता तिवारी ने कमेंट किया है.
दरअसल ‘कसौटी जिंदगी की’ के रीमेक में श्वेता तिवारी द्वारा निभाए गए प्रेरणा के किरदार में ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ फेम एरिका फर्नांडीस नजर आने वाली है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस नए रीमेक सीरियल में लीड कैरेक्टर अनुराग बसु का किरदार कौन निभाने जा रहा है.
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही एकता कपूर ने ‘कसौटी जिंदगी की’ के रीमेक का टीजर प्रोमो लॉन्च कर दिया है. इस नए रीमेका का नाम पिछले सीरियल से थोड़ा बदलकर ‘कसौटी जिंदगी के’ कर दिया गया है. हालांकि पुराने शो के मुख्य गाने के ओरिजनल पार्ट को फिर से रिक्रिएट किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस नए रीमेक को देखकर लोग पुराने शो की यादों में खो जाएंगे. हालांकि अभी तक सीरियल की पूरी कास्ट से पर्दा नहीं उठा है.
नए ‘कसौटी जिंदगी के’ में लीड किरदार निभाने जा रही एरिका ने सीरियल का प्रोमो सोशल मीडिया शेयर करते हुए लिखा कि इससे मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं. मैं इस सीरियल से जुड़ने की उत्सुकता को शब्दों में बयान नहीं कर सकती हूं. इसके साथ ही एरिका ने एकता कपूर को थैंक्यू बोला और अपने फैंस के लिए भी एक मैसेज लिखा है. फैंस ने उन्होंने कहा कि जैसा की मेरा वादा था, मैं जल्द ही टीवी स्क्रीन पर लौट रही हूं. आपको बता दें कि यह नया शो स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा.
Happy Birthday Armaan Malik: अरमान मलिक के जन्मदिन पर उनके 10 बेस्ट सॉन्ग
OMG! महेंद्र सिंह धोनी का बाथरूम VIDEO सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…