Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 2 Video: एरिका फर्नांडीज और साहिल आनंद का ये मजेदार वीडियो देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

Kasautii Zindagii Kay 2 Video: एरिका फर्नांडीज और साहिल आनंद का ये मजेदार वीडियो देख हंसते हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

Kasautii Zindagii Kay 2 Video: कसौटी जिंदगी में प्ररेणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडीज़ और अनुराग का किरदार निभाने वाले साहिल आनंद का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साहिल एरिका के सर पर डंडा मारने की वजह उनकी नाक पर मार देते हैं. इस वीडियो को देख दर्शक हसंते -हसंते लोट-पोट हो रहे हैं.

Advertisement
  • December 17, 2018 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई: कौसोटी जिंदगी पार्ट-2 इन दिनों टीआरपी की लिस्ट आगे पहुचंती जा रही है. इस सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एरिका फर्नांडीज़ और अनुराग का किरदार निभाने वाले साहिल आनंद का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एरिका के सर पर साहिल को डंडा मारना होता है,लेकिन वह उनके नाक पर मार देते हैं. इस वीडियो को शेयर करते ही काफी संख्या में इस पसंद किया जा रहा है। एरिका ने अपने इंस्टग्राम पर ये वीडियो पोस्ट किया हुआ है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा की साहिल आनंद को सर पर डंडा मारना था जिसके लिए उन्होंने 10 रीटेक लिए. इस वीडियो तो 892,602 दर्शक देख चुके हैं.

एकता कपूर ने अपने इस शो के प्रमोशन के लिए पानी की तरह पैसे बहाए थे. खास बात ये कि इस शो को शाहरुख खान प्रमोशन करते नजर आए थे. शाहरुख खान के शो के साथ जुड़ते ही दर्शकों का शो के लिए उत्साह और बढ़ गया है और काफी संख्या में इस शो को देखा जा रहा है.
कसौटी जिंदगी का पहला पार्ट भी बेहतरीन रहा था. इस शो से मिली सफलता के बाद ही एकता कपूर ने इसका पार्ट 2 लाने पर विचार किया हालांकि इस विचार में कई साल निकल गए लेकिन फाइनली इस शो को लाया गया.

 

https://www.instagram.com/p/BraQx2pBdAq/

इस सीरियल में हिना खान कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. हिना की पहली झलक पाने के लिए दर्शकों को उत्साह भी बेहद रहा था. वर्तमान में हिना खान अपने लुक से सभी को दीवाना बना रही हैं.

Kasuti Zindagi Kay 2, 14 Dec 2018 Full Episode Written Updates: दुल्हन बनी प्रेरणा को बेहोश कर क्या करेगा अनुराग 

Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी की 2 के सेट पर अचानक बेहोश हुईं प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस

 

https://www.youtube.com/watch?v=TSlSkhbsgcw

 

 

Tags

Advertisement