Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी के 2 में कोमिलिका बन हिना खान ने प्रोमो वीडियो से तोड़े सारे रिकॉर्ड, चुराई सारी लाइमलाइट

Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी के 2 में कोमिलिका बन हिना खान ने प्रोमो वीडियो से तोड़े सारे रिकॉर्ड, चुराई सारी लाइमलाइट

Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी 2 के शो में सबसे पॉपुलर किरदार कोमोलिका की एंट्री आ रात होगी. अटकलो के बाद कसौटी जिंदगी में हिना खान ही कोमोलिका के करिदार में नजर आएंगी. सीरियल के पहले प्रोमो से भी ज्यादा हिना खान का प्रोमो पसंद किया गया है. वहीं कहा जा सकता है हिन एरिका और पार्थ के मुकाबले हिना खान कीफैन फॉलोइंग ज्यादा है.

Advertisement
Bigg Boss Contestant Hina Khan steals all the limelight by breaking records with her promo video
  • October 18, 2018 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी 2 के शो में सबसे पॉपुलर किरदार कोमोलिका की एंट्री आ रात होगी. सभी अटकलो के बाद कसौटी जिंदगी में हिना खान ही कोमोलिका के करिदार में नजर आएंगी. हिना खान के कोमोलिका किरदार की खबरों की पुष्टि हुई जब एकता कपूर ने अपने आधिकारिक Instagram पर प्रोमो वीडियो पोस्ट किया था. टेलीविजन पर सबसे यादगार विलैन करिदार में से एक, कोमोलिका के किरदार पर चर्चा जब शुरु हुई थी जब एकता कपूर ने घोषणा की थी कि वह कसौटी जिंदगी पार्ट 2 बनाने जा रही है. उनकी घोषणा के बाद से ही लोगो में कोमोलिका किरदार को जानने की उत्सुकता बढ़ गई. वहीं पिछले काफी समय से अफवाह थी कि कोमोलिका का किरदार हिना खान करेंगी. एकता कपूर ने प्रोमो को शेयर कर आधिकारिक घोषणा कर दी है हिना खान ही कोमोलिका है.

कसौटी जिंदगी शो को बढ़ावा देने के लिए एकता कपूर की टीम ने जमकर प्रमोशन किया था, वहीं सीरियल के ट्रेलर को बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने लॉन्च किया था. कसौटी जिंदगी के ट्रेलक को काफी पसंद किया गया था. हैरानी की बात की है कि सीरियल के पहले प्रोमो से भी ज्यादा हिना खान का प्रोमो पसंद किया गया है. वहीं कहा जा सकता है हिन एरिका और पार्थ के मुकाबले हिना खान कीफैन फॉलोइंग ज्यादा है. जिस तरह से हिना ने कोमोलिका के किरदार से लोगों का दिल जीता है. उससे लगता है कि आने वाले शो में हिना खान कसौटी जिंदगी की पूरी टीम को अकेले ही टक्कर देती दिखेंगी.

https://youtu.be/tLt687Y3XqA

कसौटी जिंदगी 2 सीरियल को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. सीरियल की बात करे तों अनुराग प्रेरणा की शादी रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन प्रेरणा अपने परिवार को बचाने के लिए नवीन से शादी कर रही है. आगे के एपिसोड में देखना होगा कि क्या अनुराग प्रेरणा की शादी रोक पाएंगा या नहीं

https://youtu.be/DstJJV2ikOg

Metoo Mumbai Court hearing Alok Nath : मुंबई कोर्ट ने 25 अक्टूबर को आलोक नाथ की पेशी के दिए आदेश

Janhvi kapoor, khushi kapoor at Namaste England Screening: नमस्ते इंग्लैंड की स्क्रीनिंग पर जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का दिखा हॉट अंदाज

https://youtu.be/nlj2OWKabKE

Tags

Advertisement