Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 2: ‘कसौटी जिंदगी की’ की शूटिंग के दौरान बंगाली लुक में नजर आए पार्थ समाथन और एरिका फर्नांडिस

Kasautii Zindagii Kay 2: ‘कसौटी जिंदगी की’ की शूटिंग के दौरान बंगाली लुक में नजर आए पार्थ समाथन और एरिका फर्नांडिस

Kasautii Zindagii Kay 2: एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी 2, 23 सितंबर को लॉन्च होगा लेकिन उससे पहले सेट से शो का एक वीडियो लीक हो गया है. इस वीडियो में एरिका फर्नांडिस जोकि प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं उनका बंगाली लुक देखने को मिल रहा है तो वहीं अनुराग बासु का रोल प्ले करने वाले पार्थ समाथन तालियां बजाते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
kasauti zindagi 2 leaked video
  • August 30, 2018 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 रिलीज होने जा रहा है. इस शो को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. एक के बाद एक शो से जुड़े कई अपडेट सामने आ रहे हैं. फिलहाल इस शो के टेलीकास्ट से पहले सेट से कसौटी जिंदगी की 2 का एक वीडियो लीक हुआ है. इस वीडियो में शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का बंगाली लुक देखने को मिल रहा है तो वहीं पार्थ समाथन तालिया बचाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में माहौल दुर्गा पूजा का दिखाई दे रहा है जहां लोगों की भीड़ में एरिका की नजरें किसी को तलाश करती दिखाई दे रही हैं. एकता कपूर के इस शो 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

बता दें शो में जहां एरिका फर्नांडिस प्रेरणा के किरदार में नजर आएंगी तो वहीं पार्थ अनुराग बासु का रोल प्ले करेंगे. कोमोलिका के किरदार में हिना खान नेगेटिव रोल निभाएंगे. शो के लिए पार्थ समाथन के बाद हिना खान ने मोटी फिस की मांग मेकर्स के सामने रखी थी. अब इस मांग को पूरा किया गया या नहीं ये तो मेकर्स और हिना खान ही जानें. हिना खान को लेकर कई बार असमंजस्य रहा कि वो इस शो में नजर आएंगी या नहीं लेकिन फाईनली ये तय हो गया कि हिना खान कोमोलिका के रोल में नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BnCBserHFYe/?taken-by=parthian_corner

बता दें कसौटी जिंदगी की 2 के लिए एकता कपूर जमकर पैसे बहा रही हैं और इसका प्रमोशन में जबरदस्त होगा. शाहरुख खान भी कसौटी जिंदगी के प्रमोशन का हिस्सा हैं. सुनने में तो ये भी आया है कि शाहरुख खान एकता कपूर के इस शो के प्रमोशन के लिए 8 करोड़ फीस ले रहे हैं. प्रमोशन के चार वीडियो में शाहरुख खान नजर आएंगे. अब जहां इस शो से शाहरुख का नाम जुड़ जाए तो वहां भई फैंस की शो के लिए उत्सुकता तो बढ़ला लाजमी ही है.

कसौटी जिंदगी की के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान की फीस सुन चौंक जाएंगे आप !

कसौटी जिंदगी के 2 में क्या कोमोलिका के किरदार में नजर नहीं आएंगी हिना खान, एकता कपूर के कमेंट ने किया कंफ्यूज !

https://www.youtube.com/watch?v=aX55rVl5fr0&t=6s

Tags

Advertisement