Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 2 Episode 1: अनुराग और प्ररेणा की पहली रोमांटिक मुलाकात से नहीं हटी नजर

Kasautii Zindagii Kay 2 Episode 1: अनुराग और प्ररेणा की पहली रोमांटिक मुलाकात से नहीं हटी नजर

Kasautii Zindagii Kay 2 Episode 1 Written updates: कसौटी जिंदगी के 2 के फैंस लंबा इंतजार आज खत्म हुआ. सीरियल की शुरुआत भी गणेश भगवान की पूजा से होती है. एकता कपूर ने ने बेहद ही खूबसूरती के साथ शर्मा और बासु परिवार को दर्शकों से मिलवाया है. अनुराग और प्रेरणा का पहली मुलाकात कॉलेज में होती है, अनुराग और प्ररेणा एक दूसरे को 10 साल से जानते है. अनुराग और प्रेरणा ने मिलकर मां की आरती करते हैं.

Advertisement
Kasautii Zindagii Kay 2 Episode 1 25 October 2018 Written updates Fernandes, Parth Samthaan Hina Khan and Ekta Kapoor
  • September 25, 2018 11:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kasautii Zindagii Kay 2 Episode 1 25 September 2018 Written updates, कसौटी जिंदगी के 2 के फैंस लंबा इंतजार आज खत्म हुआ. एकता कपूर का सीरियल कसौटी जिंदगी के 2 का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया है. एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल कसौटी जिंदगी के के पहले पार्ट के बाद पार्ट 2 से काफी उम्मीदे है. चलिए पहले एपिसोड़ की बात करते हैं. सीरियल की शुरुआत भी गणेश भगवान की पूजा से होती है. एकता कपूर ने ने बेहद ही खूबसूरती के साथ शर्मा और बासु परिवार को दर्शकों से मिलवाया है.

पहले एपिसोड में आरती के साथ जिस तरह सीरियल के सभी किरदार से रुबरु करवाया है काफी शानदार रहा है. कसौटी जिंदगी 2 भले ही अलग हो लेकिन सीरियल में पुराना टच देखने को मिला, सीरियल में मोहनी का अपनी घंमड का एटीट्यूड होता है वहीं प्रेरणा काफी चुलबुली है. अनुराग और प्रेरणा का पहली मुलाकात कॉलेज में होती है, अनुराग और प्ररेणा एक दूसरे को 10 साल से जानते है लेकिन बस हैलो तक इनकी मुलाकात होती है. प्रेरणा के पापा अनुराग के घर में काम करते है,

सीरियल में अनुराग और प्रेरणा की पहली मुलाकात काफी खास होती है, वहीं अपनी एक सेहली के लिए प्रेरणा को अनुराग से उनकी पंसद जाननी थी, पूजा के वक्त अनुराग के पिता ने प्रेरणा और उनके परिवार को पंडाल में आने को कहा जिसके बाद अनुराग और प्रेरणा ने मिलकर मां की आरती की है. वहीं कल के एपिसोड़ में देखने को मिलेगा कि पंडाल में आग लग जाती है उस आग में प्रेरणा फंस जाती है प्रेरणा को बचाने के लिए आग में जाएंगे.

सुई धागा प्रमोशन को छोड़ पति विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचीं अनुष्का शर्मा, खेल रत्न मिलते वक्त ऐसे खिलखिला उठीं

आम्रपाली दुबे को छोड़ अंजना सिंह के साथ निकल पड़े भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, देखें वीडियो

https://youtu.be/xH3h7g5vP04

Tags

Advertisement