Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 2: कब, कहा और कैसे देखें एरिका फर्नाडिस-पार्थ समथान की कसौटी जिंदगी की, यहां जानिए

Kasautii Zindagii Kay 2: कब, कहा और कैसे देखें एरिका फर्नाडिस-पार्थ समथान की कसौटी जिंदगी की, यहां जानिए

Kasautii Zindagii Kay 2: एकता कपूर का फेमस शो कसौटी जिंदगी 2 आज रात 8 बजे से स्टार प्लस और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. अनुराग और प्रेरणा की कहानी को एक बार फिर एरिका फर्नाडिस और पार्थ समथान छोटे पर्दे पर लाएंगे. शो का जमकर प्रमोशन हो चुका है और फैंस के बीच भी इसका जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. कसौटी जिंदगी की 2 में कमोलिका का किरदार इस बार हिना खान निभा रही हैं.

Advertisement
Kasautii Zindagii Kay 2 cast Erica Fernandes, Parth Samthaan, show time, promo, start date, where to watch
  • September 25, 2018 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay) आज रात से ऑन एयर होने जा रहा है. 25 सितंबर से शुरु हो रहा कसौटी जिंदगी की 2 को फैंस स्टार प्लस और हॉटस्टार पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे से देख सकते है. बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोड्यूस अुनराग बासु और प्रेरणा की कहानी को इस बार एरिका फर्नाडिस और पार्थ समथान पर्दे पर उतारने जा रहे हैं.

एक फ्लेवर और क्लेवर में एकता कपूर ने एक बार फिर कसौटी जिंदगी की फैंस के सामने कसौटी जिंदगी की 2 ला दिया जिसकी कहानी इस बार पुरानी कहानी से थोड़ी अलग है. शो का टीजर और ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है. प्रेरणा और अनुराग की कहानी को दर्शकों ने नौं साल तक प्यार दिया जिसमें कमोलिका बनी उर्वशी ढोलाकिया को भी उनकी बिंदियों के लिए पसंद किया गया.

भले ही शो में कमोलिका नेगेटिव रोल में थी लेकिन फैंस ने उन्हें खूब प्यार दिया. कसौटी जिंदगी की 2 में इस बार हिना खान कमोलिका के रोल में नजर आएगी जो अपने सेक्सी बैकलेस डिजाइनर ब्लाउज की वजह से चर्चा में रहने वाली है. एक तरफ जहां नई कसौटी में सारे किरदारों को बदला गया है वहीं एक ऐसा किरदार भी है जो जिसे आप पहले भी देख चुके है. दीपक काजिर एक बार फिर इस सीजन में अनुराग बासु के पिता के किरदार में नजर आएंगे. तो देखना ना भूलिए आज रात से कसौटी जिंदगी की 2.

कसौटी जिंदगी की 2 आज से होगा शुरू, एरिका फर्नांडिस-पार्थ समथान को प्रेरणा-अनुराग के अंदाज में देखने का फैंस में दिखा उत्साह

Kasautii Zindagii Kay 2: नए प्रोमो में दिखी कमौलिका बनी हिना खान की झलक, बैकलेस ब्लाउज ने ढाया कहर

https://youtu.be/xH3h7g5vP04

https://www.youtube.com/watch?v=ob8dBWkTgHM

https://youtu.be/vX8LcJaek0g

Tags

Advertisement