Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 2 Komolika: कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका बनीं हिना खान बोलीं- ये किरदार निभाने को लेकर नर्वस हूं

Kasautii Zindagii Kay 2 Komolika: कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका बनीं हिना खान बोलीं- ये किरदार निभाने को लेकर नर्वस हूं

Kasautii Zindagii Kay 2 Komolika: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला एकता कपूर का नया टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में एक्ट्रेस हिना खान कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Hina khan playing Komolika character in Kasauti Zindagi kay 2
  • October 14, 2018 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः Kasautii Zindagii Kay 2 Komolika: छोटे पर्दे की दुनिया से लेकर सोशल मीडिया तक..इन दिनों हर ओर एकता कपूर के नए टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ की चर्चा हो रही है. यहां तक कि इस शो के प्रमोशन में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी नजर आ चुके हैं. इस शो के लीड एक्टर्स पार्थ समथान और एरिका फर्नांडीस क्रमशः अनुराग बसु और प्रेरणा शर्मा का किरदार निभा रहे हैं. दर्शकों को इस सीरियल की वैंप यानी कोमोलिका के कैरेक्टर को कौन प्ले कर रहा है, का बेसब्री से इंतजार था. अब इसका खुलासा हो चुका है. एक्ट्रेस हिना खान कोमोलिका का किरदार निभाने जा रही हैं.

छोटे पर्दे के हिट सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ की सफलता के बाद एक बार फिर एकता कपूर दर्शकों के लिए ‘कसौटी जिंदगी की 2’ लेकर आ रही हैं. हिना खान इस सीरियल में कोमोलिका के रोल में नजर आएंगी. शो के लेटेस्ट प्रोमो में इसका खुलासा किया गया. एकता कपूर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका खुलासा किया. नए शो में कोमोलिका के किरदार निभाने को लेकर हिना खान कहती हैं, ‘ये रोल निभाने को लेकर बेहद नर्वस हूं. कोमोलिका पूरी तरह से वैंप नहीं है. उसके बहुत सारे रंग हैं जो कहानी के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई देंगे. यही वजह है कि कोमोलिका मुझे ये रोल करने के लिए प्रेरित करती है. दर्शक मुझे पूरी तरह से नए अवतार में देखेंगे और मैं हमेशा से बतौर एक्टर इस तरह के कैरेक्टर को करना चाहती थी.’

बताते चलें कि ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले सीजन में कोमोलिका की किरदार एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने निभाया था. दर्शकों ने उन्हें इस किरदार में काफी पसंद किया था. हिना खान के कोमोलिका लुक को देखकर फैन्स भी इस सीरियल को लेकर बेहद उत्साहित हैं. कोमोलिका की एंट्री को लेकर जो प्रोमो रिलीज किया गया है उसमें हिना खान उर्फ कोमोलिका नाक में नथ और सेक्सी बैकलेस चोली के साथ घाघरा पहने नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर हिना खान के लुक को काफी तारीफें मिल रही हैं. वह अपने फैन्स का उसी अंदाज में शुक्रिया भी अदा कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bo54BghAhxm/?taken-by=ektaravikapoor

Heena Khan is Komolika in Kasauti Zindagi kay 2 Social Reactions: कसौटी जिंदगी की 2 में हिना खान बनीं कोमोलिका, फैंस बोले- अब आएगा मजा

Tags

Advertisement