नई दिल्ली – kasautii zindagi ki season 2, 26 june 2019 full Episode Written Update:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड़ में अनुराग प्रेरणा के घर से आ रहा होता है और सोचता है कि प्रेरणा कितना शुक्रिया अदा कर रही थी कि उसकी मां ने केस वापस ले लिया है. वहीं वो ये भी सोचता है कि मां से मिलने के बाद उनके और वीना के बीच क्या बात हुई होगी जो वीना का मूड खराब था. तभी अनुराग की नजर रौनित पर पड़ जाती है. वो रौनित का पीछा करता है लेकिन रौनित बजाज के घर घूस जाता है. अनुराग को लगता है कि कहीं बजाज रौनित के कारण ही उसके पीछे तो नही है. वो उसके पीछे बजाज के घर के अंदर जाता है और अलार्म बज जाता है. अनुराग सोचता है कि कहीं बजाज उसे देख ना ले इससे पहले वो वहां से निकल जाने के लिये भागता है.
अनुराग भाग ही रहा होता है कि उसके पीछे बजाज का स्टाफ आ जाता है. बजाज अनुराग को लेकर अकेले मे जाता है और उससे कोमोलिका के बारे में पूछता है. दिखाया जाता है कि कोमोलिका उसे एक फाइल देती दिखाई देती है. वो बजाज से कहती है कि वो बदला लेने के लिये कुछ भी कर सकती है. बजाज उससे कहता है कि उसने अपनी बीवी को क्यों मारा. वो कहता है कि क्या उसे उसपर शक था लेकिन अनुराग उसे कुछ भी कहे बिना वहां से जाने लगता है. बजाज उसे कहता है कि अगर उसे रौनित मिले तो उसे उसके पास भेज दे क्योंकि वो उसके खिलाफ बहुत कुछ जानना चाहता है.
बजाज अनुराग से प्रेरणा के बारे में भी जानना चाहता है. वो कहता है कि उसकी बीवी का नाम अच्छा है. अनुराग हैरान है कि बजाज उसके बारे में कैसे सबकुछ जानता है. वही प्रेरणा अनुराग से मिलने उसके कमरे में जाती है जहां वो देखती है कि अनुराग बाथरूम में गिर गया है. वो उसे देख कर हंसने लगती है. लेकिन अचानक अनुराग खड़ा हो जाता है और प्रेरणा के करीब आने की कोशीश करता है.लेकिन अगले ही पल अपने को संभाल कर वो उसे वहां से जाने के लिये कहता है.
प्रेरणा अनुराग के कमरे से जा रही होती है कि वो वीना के कमरे में सुनती है कि कोई उसे ब्लैकमेल कर रहा है. प्रेरणा सोचती है की काकी मां परेशान है लेकिन जब वो सारी बात सुनती है तो उसे पता चलता है कि वीना के जेल भेजने के पीछे काकी मां का हाथ था. वो उनके सामने आ जाती है. जहां वो उन्हे जाहिर कर देती है कि उसके सामने उनका सच आ गया है.
प्रेरणा काकी मां के पास जाती है तो मोहिनी ऐसे बोलती है कि उसे प्रेरणा बहुत पसंद है वो उसे कहती है कि वो दोनो शॉपिंग करने चलेंगे. लेकिन प्रेरणा उनसे सीधा सवाल कर लेती है कि उन्होने ऐसा क्यों किया. वो समझ जाती है कि प्रेरणा के सामने सारा सच आ चुका है. मोहिनी प्रेरणा को बताती है कि उसने अकेले में उससे क्या कहा था. वीना भी ये याद कर के परेशान होती है. वीना अकेले में बैठकर बोल रही होती है कि प्रेरणा को ये रिश्ता तोड़ देना चाहिये. क्योंकि मोहिनी की आंख में उसने फरत देखी है वो उन लोगो को चैन से रहने नही देगी.
मोहिनी प्रेरणा से कहती है कि वीना के साथ जो कुछ हुआ वो उसी लायक थी. प्रेरणा मोहिनी से पूछती है कि वो अब तक खुश नही थी जो रस्में वो कर रही थी.प्रेरणा कहती है कि वो झूठ नाटक क्यों कर रही है. मोहिनी कहती है कि वो लोग मीडिल क्लास हैं और अनुराग की बीवी बनने के वो लायक नही है.
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…