Kasautii Zindagii Kay 2, 25 june 2019 Full Episode Written Update: वीना के खिलाफ केस वापस लेने के लिये प्रेरणा मोहिनी के पास जाती है. पहले तो मोहिनी नही मानती है फिर अनुराग के कहने पर मोहिनी केस वापस ले लेती है.
नई दिल्ली – Kasautii Zindagii Kay season 2, 25 june 2019 full Episode Written Update:
8.5 कसौटी जिंदगी की 2 के आज के एपिसोड़ में प्रेरणा वीना से मिलने जेल में जाती है जहां वीना सबसे पहले प्रेरणा को अनुराग से शादी करने से मना करती है. वो कहती है कि भले ही अनुराग जैसा पति किस्मत वालों को मिलता है लेकिन मोहिनी जैसी सास उसे मिलती है जिसकी किस्मत उससे रूढ़ने वाली है. प्रेरणा वीना को कहती है कि वो विश्वास करे की वो काकी मां को लेकर वहां आ रही है वो केस वापस लेगी. लेकिन वीना उसे कहती है कि वो किसी भी हालत में नही आएगी.
8.10 बजाज एक कॉलेज में बिजनेस स्टुडेंस को लैक्चर देने जाता है. वो वहां बताता है कि कैसे अपने आगे वाले को हरा दे. वो कहता है कि सही वक्त आने पर बिजनेसमैन गेम खेलता है. वो बदला लेने और बिजनेस में आगे जाने के लिये कैसे भी खेल हो खेलना चाहिये कहकर निकल जाता है. जिसके बाद स्कुल का स्टाफ उसे कहता है कि वो स्टुडेंट्स को गलत शिक्षा दे रहा है. निवेदिता अनुराग को कहती है कि वो बजाज के आगे अनुराग ने घूटने टेक दिये हैं. वो कहती है कि वो बिजनेस संभालने के लायक ही नही है.
8.15 अनुपम उन लोगो के बीच आकर कहता है कि नीचे प्रेरणा आई है. अनुराग से प्रेरणा कहती है कि वो उसका फोन नही उठा रहा था इसलिये उसे वहां आना पड़ा. प्रेरणा अनुराग से कहती है कि उसने उसे ये नही बताया कि उसने पुलिस को प्रेरणा के घर उसकी मां को अरेस्ट करने के लिये भेजा है. अनुराग ये सुनकर स्नन रह जाता है. तभी वहां मोहिनी आ जाती है वो अन्जान बनने की कोशीश करती है और कहती है कि उसे पुलिस ने बताया है कि हार वीना के पास था.
8.20 निवेदिता ये सुनकर परेशान हो जाती है वो प्रेरणा से कहती है कि क्या सच में हार वीना के पास था. और वो हार वहां कैसे पहुंचा. लेकिन प्रेरणा कहती है कि ये जरूरी नही है कि हार वहां कैसे पहुंचा जरूरी ये है कि मोहिनी पुलिस स्टेशन जाए और केस वापस ले. लेकिन मोहिनी कहती है कि वो जानना चाहती है कि हार वीना के पास कैसे पहुंचा वो प्रेरणा से पुलिस केस वापस लेने से मना कर देती है.
8.25 अनुराग के साथ मोहिनी पुलिस स्टेशन जाती है जहां मोहिनी को अनुराग कहता है कि अगर वो उससे प्यार करती है तो वो ये केस वापस ले ले. मोहिनी केस वापस ले लेती है. वीन उसका धन्यवाद करती है लेकिन मोहिनी कहती है कि उसने ये सब अपने बेटे के लिये किया है. मोहिनी वीना को अकेले में बात करने के लिये ले जाती है.
8.30 मोहिनी अकेले में ले जाकर वीना को कहती है कि प्रेरणा उसके बेटे के लायक नही है वीना कहती है कि वो जानती है कि मोहिनी ने ही गहने उसके पास रखे थे. मोहिनी वीना को कहती है कि उसकी औकात नही है उन लोगो का रिश्तेदार बने. वीना कहती है कि उसने हार नही चुराया. लेकिन मोहिनी कहती है कि हार उसके घर से मिला है. वो कहती है कि समाज के सामने वो चोर है. जिसे सुन वीना परेशान हो जाती है.
https://www.youtube.com/watch?v=g907fwXj-eA