Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagi ki season 2, 24 june 2019 full Episode Written Update: बजाज के साथ क्या थी कोमोलिका डील

kasautii zindagi ki season 2, 24 june 2019 full Episode Written Update: बजाज के साथ क्या थी कोमोलिका डील

kasautii zindagi ki season 2, 24  june 2019 Full Episode Written Update: वीना पर मोहिनी चोरी का इल्जाम लगा चलाकी से उसे जेल भेजवा देती है. पुलिस वाले प्रेरणा को कहते है कि मोहिनी केस वापस ले तो वीना जेल से छूट जाएगी.

Advertisement
kasautii zindagi ki season 2, 24  june 2019 Full Episode Written Update: whats the deal between bajaj and komolika against anurag
  • June 24, 2019 8:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली –  kasautii zindagi ki season 2, 24 june 2019 full Episode Written Update:

8.5 मोहिनी को पक्का यकीन होता है कि वीना के पास उसका पुश्तैनी हार है. प्रेरणा का फोन अनुराग के पास आता है वो उसे कहती है कि निवेदिता से वो जानने की कोशीश कर रही है कि हार किसके पास है. मोहिनी प्रेरणा से कहती है कि वो हार की फोटो खींच कर भेजे. वीना मोहिनी की बात सुन लेती है और गुस्से से हार देखने चली जाती है जिसे बंद डब्बे में मोहिनी को हार दिया था. वीना जब डिब्बा खोल कर देखती है तो उसमें वहीं हार होता है जो मोहिनी का खोया होता है.

8.10 वीना हार देखकर परेशान हो जाती है. वो परिवार के पास डिब्बा लेकर आती है जहां उसकी बहु की मां वीना से कहती है कि भले ही वो लड़की वाली है लेकिन उसे सम्मान मिलना चाहिये जो उन लोगो ने उसे दिया है. वहीं प्रेरणा के घर मे  पुलिस पहुंच जाती है. वो  लोग वीना के हाथ में वो हार देखकर उसे पकड़ कर ले जाती है.

Yeh Hai Mohabbatein 24 June 2019 full Episode Written Update: शाहिना का लेटर मिलने के बाद रमन और इशिता को मिली उसके बेटे की कस्टडी

8.15 अनुराग के घर की बेल बजती है उसे लगता है कि पुलिस आई है क्योंकि हार का इंश्योरेंस हुआ है लेकिन घर में अनुराग का मैनेजर आया होता है. मैनेजर को देखकर अनुराग भड़क जाता है वो उसे कहता है कि वो घर में पहले ही काफी टेंशन है वो ऐसे में ऑफिस का काम लेकर क्यों आया लेकिन निवेदिता उसे समझाती है कि वो परेशान ना हो.

8.20 निवेदिता को मैनेजर बजाज की सारी बात बता देता है.निवेदिता को जब चेक बाउंस होने वाली बात पता चलती है तो वो परेशान हो जाती है वो कहती है कि वो अनुराग से बात करेगी. लेकिन मैनेजर बताता है कि अनुराग को सारी बात पता है जिसे सुन निवेदिता हैरान हो जाती है. मैनेजर उसे बजाज के बारे में भी बताता है. निवेदिता जानने की कोशीश करती है कि बजाज कौन है.

Kumkum Bhagya 21 June 2019 Full Episode Written Update: प्राची के लिये अभि क्यों है जान देने के लिये तैयार

8.25 बजाज कार्ड खेलता दिखाया जाता है. जहां वो जीत जाता है. दिखाया जाता है कि बजाज के पास काफी खराब पत्ते आते हैं लेकिन बावजूद बजाज खेल को जीत जाता है सभी जानने की कोशीश करते हैं कि वो कैसे जीता जिसके बाद वो कहता है कि वो एक अच्छी किस्मत वाला आदमी है.

8.30 वीना को पुलिस ले जाती है. वो उसे लाकर में डाल देती है. प्रेरणा अपने भाई के साथ पुलिस स्टेशन आकर कहते हैं कि उनकी मां ने चोरी नही की है. पुलिस वाले कहते हैं कि मोहिनी चाहे तो केस वापस ले ले और वो वीना को छोड़ देगें. प्रेरणा वीना से मिलने जाती है जहां दोनो रोने लगते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=KxXc-x_gW2U

 

Tags

Advertisement