Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 3rd July 2019 Full Written Episode Update: मोहिनी ने मांगी वीना से माफी, बजाज के सामने एक बार फिर आई प्रेरणा 

Kasautii Zindagii Kay 3rd July 2019 Full Written Episode Update: मोहिनी ने मांगी वीना से माफी, बजाज के सामने एक बार फिर आई प्रेरणा 

Kasautii Zindagii Kay 3rd July 2019 Full Written Episode Update: प्रेरणा कोर्ट में ये साबित करनती है कि रौनित जिंदा है जिससे मोहिनी खुश हो जाती है और प्रेरणा की मां वीना से माफी मांगती है.

Advertisement
Kasautii Zindagii Kay 3rd July 2019 Full Written Episode Update
  • July 3, 2019 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Kasautii Zindagii Kay 3rd July 2019 Full Written Episode Update: 8. कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में मोहिनी वीना को कहती है कि प्रेरणा उन लोगो की जिंदगी में देवी की तरह आई है जो उसके बेटे को बचा रही है. वो वीना से कहती है कि प्रेरणा में उसके संस्कार है.तभी वहां अनुराग आ जाता है. बासू परिवार अनुराग को लेकर अलग चला जाता है. जहां   मोहिनी कहती है कि वो नही चाहती थी प्रेरणा उसके घर की बहु बने. वो कहती है कि उसने झूठ बोला था कि वो प्रेरणा को अपनाने की कोशीश करेगी लेकिन उसने ऐसा नही किया. वो कहती है कि उसने जानबूझकर वीना के हाथ में मछली दी थी. वो कहती है कि वो हर दिन भगवान से प्रार्थना करती थी कि ये रिश्ता टूट जाए. मोहिनी कहती है कि वो बहुत बुरी है. 

8.5 मोहिनी कहती है कि खानदानी हार की चोरी का इल्जाम उसने वीना पर लगाया था. वो हार कभी चोरी हुआ ही नही था.उसने ही वीना को जेल भेजा था. वो सभी से माफी मांगती है. लेकिन वो ये भी कहती है कि अब वो खुश है कि प्रेरणा उन लोगो की बहु बन रही है. उसे प्रेरणा जैसी लड़की कलकत्ता ही नही पूरी दुनिया में नही मिलेगी. मोहिनी कहती है कि प्रेरणा की आंखों में उसने अनुराग के लिये प्यार देखा है. वो खुश है कि कोई अनुराग को उससे भी ज्यादा प्यार करती है. अनुराग कहता है कि हम सब इंसान है और हमसे गल्तियां हो जाती है. निवेदिता कहती है कि हम सब परिवार है और हम अब सब एक हो गए हैं. 

kasautii zindagi key season 2, 27 june 2019 full Episode Written Update: रौनित के हाथों घायल हुआ अनुराग  

8.10 प्रेरणा कोर्ट में पेपर लेकर आ रही होती बै कि उसकी टक्कर बुर्के में जा रहे रौनित से हो जाती है. वो उसके जूते देख लेती है. लेकिन उसके जाने के बाद प्रेरणा को समझ आता है कि वो रौनित ही हो सकता है. लेकिन तब तक वो निकल चुकी होता है. अनुराग प्रेरणा को कहता है कि वो जिन दो औरतों को सबसे ज्यादा प्यार करता है वो दोनो एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं. वो कहता है कि उसे विश्वास नही हो रहा है कि उन लोगो की शादी होने वाली है. वो उसे बताता है कि उसने हनीमून के लिये स्विजरलैंड जाना तय किया है. अनुराग कहता हैकि क्या उसे वो जगह पसंद है. प्रेरणा कहती है कि वो जहां कहेगा वो वहां जाएगी उसके साथ.

8.15 अनुराग और प्रेरणा ढ़ेर सारी प्यार भरी बातें करते हैं. अनुराग प्रेरणा से कहता है कि वो उसके साथ पूरा जीवन बिताना चाहता है. वो कहता है कि वो दोनो वहां बादलों की सैर करेंगे जिससे प्रेरणा डर जाती है और कहती है कि वो लोग ऐसा कुछ नही करेंगे जिससे उनकी जान को खतरा हो. 

kasautii zindagi ki season 2, 26 june 2019 full Episode Written Update: मोहिनी का सच आया प्रेरणा के सामने 

8.20 मोहिनी वीना को रोक कर बुलाती है वो कहती है कि उसने अनुराग को हमेशा बेटे की तरह माना. वो उससे जेल में भी मिलने गई. वो कहती है कि उसने ना जाने क्या क्या उन लोगो को कहा. मीडिल क्लास, नौकर लेकिन फिर भी तुम सब हमारे साथ खड़े रहे. वो वीना को कहती है कि उसने जो कुछ किया और कहा वो उसके लिये माफी मांगती है. वीना कहती है कि उन्हे इस बात का एहसास है यही बात बहुत बड़ी है. वो कहती है कि मौलेय और उनके पति की दोस्ती का रिश्ता उसने अपना लिया है तो ये अब परिवार हो गया है. और दोनो गले लग जाते हैं. 

8.25 मौलेय खुश होकर सोचता है कि आज राजेश होता तो कितना खुश होता. अब ये दो परिवार हो गए हैं जिसे कोई नही तोड़ सकता है. सभी उन दोनो को देखकर खुश हो जाते हैं. 

Kasautii Zindagii Kay season 2, 25 june 2019 full Episode Written Update:क्यों वीना ने किया प्रेरणा को शादी करने से इंकार

8.30 प्रेरण बजाज के पास जाती है. बजाज उसे कहता है कि वो क्यों आई है. प्रेरणा कहती है कि वो उसे ये बताने आई है कि अनुराग जितने वाला है और वो हारने वाला है. बजाज को वो कहती है कि वो ओवर कान्फिडेंस है जिससे वो हार गया. बजाज हंसता है और कहता है कि वो कच्चा खिलाड़ी नही है. वो कहता है कि वो देखना चाहता था कि जीत की झलक क्या होती है.

https://www.youtube.com/watch?v=g907fwXj-eA

Tags

Advertisement