नई दिल्ली – kasautii zindagi key season 2, 1 july 2019 full Episode Written Update:
कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में मोहिनी प्रेरणा को पकड़ कर जोर जोर से रोती है वो उसेकहती है कि उसने कोमोलिका को घर से निकाला था वैसे ही वो अनुराग को जेल से बाहर ले आए. प्रेरणा मोहिनी से कहती है कि उसने जीवन में किसी से सच में प्यार किया है वो अनुराग है, वो कहती है कि अनुराग पर किसी भी मुसिबत को आने से पहले प्रेरमा का सामना करना पड़ेगा।निवेदिता वहां आती है और मोहिनी को कहती है कि प्रेरणा किसी भी हालत में अनुराग को ले आएगी. मोहिनी प्रेरणा के हाथ से दवाई खाकर उससे वादा लेती है कि वो अनुराग को वापस ले आए.
वीना अनुराग से मिलने जेल जाती है. अनुराग वीना के सामने दिखाता है कि सब ठीक है. वो कहता है कि शादी आने वाली है और सब कुछ बेस्ट होने वाला है. वो कहता है कि उसका केस काफी मजबूत है और वो कल तक जेल से बाहर आ जाएगा. अनुपम घर आता है जहां मोहिनी और निवेदिता उससे जानने की कोशीश करते हैं कि वकील ने क्या कहा. अनुपम कहता कि खबर अच्छी नही है.
अनुपम कहता है कि वकील ने कहा है कि केस कमजोर है. वो कहता है कि बजाज के एम्पोई ने केस दायर किया है. उन लोगो ने रौनित के पीछे अनुराग को भागते देखा है. वो कहता है कि उन्हे लगता है कि रौनित को अनुराग ने ही मारा है. जिसे सुन मोहिनी परेशान हो जाती है. अनुराग प्रेरणा को कहता है कि उसे बजाज के पास जाना चाहिये और बात करनी चाहिये. अनुपम कहता है कि वो किमत बड़ी मांगेगा लेकिन उसे घबराना नही है.
मोहिनी भी प्रेरणा को कहती है कि वो किसी भी किमत में अनुराग को लेकर आए क्योंकि उसके बेटे के जीने मरने का सवाल है. प्रेरणा मोहिनी को वादा कर वहां से निकल जाती है. रास्ते में प्रेरणा को वही लडकी मिलती है जिसे उसने मॉल में बचाया था.वो प्रेरणा की गाड़ी के नीचे आ रही थी लेकिन प्रेरणा उसे फिर से बचा लेती है. और उसकी दादी को कहती है कि वो कैसी है जो बच्ची का हाथ हमेशा छोड़ देती है.
प्रेरणा बजाज पास जाती है और उसे कहती है कि वो अनुराग पर केस कर सही नही किया.बजाज कहता है कि उसने अनुराग के खिलाफ केस नही किया. वो कहता है कि वो पुलिस के रिकोर्ड चेक कर सकती है. बजाज कहता है कि उसने जो प्रापर्टी खरीदी है वो सिर्फ एक बिजनेस है किसी का कोई इमोशन नही जिसके बाद प्रेरणा कहती है कि वो उसका घर है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…