Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • kasautii zindagi key season 2, 1 july 2019 full Episode Written Update: मिस्टर बजाज से मिली प्रेरणा करेगी अनुराग की रिहाई का सौदा

kasautii zindagi key season 2, 1 july 2019 full Episode Written Update: मिस्टर बजाज से मिली प्रेरणा करेगी अनुराग की रिहाई का सौदा

kasautii zindagi key season 2, 1 july 2019 Full Episode Written Update: मोहिनी प्रेरणा को कहती है कि वो किसी भी तरह उसके अनुराग को बाहर निकाले चाहे किमत कुछ भी हो. ऐसे में क्या किमत लगाएगा बजाज प्रेरणा से...

Advertisement
kasautii zindagi key season 2, 1 july 2019 Full Episode Written Update: prerna meet bazaz
  • July 1, 2019 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – kasautii zindagi key season 2, 1 july 2019 full Episode Written Update:

कसौटी जिंदगी की 2 के आज के शो में मोहिनी प्रेरणा को पकड़ कर जोर जोर से रोती है वो उसेकहती है कि उसने कोमोलिका को घर से निकाला था वैसे ही वो अनुराग को जेल से बाहर ले आए. प्रेरणा मोहिनी से कहती है कि उसने जीवन में किसी से सच में प्यार किया है वो अनुराग है, वो कहती है कि अनुराग पर किसी भी मुसिबत को आने से पहले प्रेरमा का सामना करना पड़ेगा।निवेदिता वहां आती है और मोहिनी को कहती है कि प्रेरणा किसी भी हालत में अनुराग को ले आएगी. मोहिनी प्रेरणा के हाथ से दवाई खाकर उससे वादा लेती है कि वो अनुराग को वापस ले आए.

वीना अनुराग से मिलने जेल जाती है. अनुराग वीना के सामने दिखाता है कि सब ठीक है. वो कहता है कि शादी आने वाली है और सब कुछ बेस्ट होने वाला है. वो कहता है कि उसका केस काफी मजबूत है और वो कल तक जेल से बाहर आ जाएगा. अनुपम घर आता है जहां मोहिनी और निवेदिता उससे जानने की कोशीश करते हैं कि वकील ने क्या कहा. अनुपम कहता कि खबर अच्छी नही है.

kasautii zindagi key season 2, 27 june 2019 full Episode Written Update: रौनित के हाथों घायल हुआ अनुराग  

अनुपम कहता है कि वकील ने कहा है कि केस कमजोर है. वो कहता है कि बजाज के एम्पोई ने केस दायर किया है. उन लोगो ने रौनित के पीछे अनुराग को भागते देखा है. वो कहता है कि उन्हे लगता है कि रौनित को अनुराग ने ही मारा है. जिसे सुन मोहिनी परेशान हो जाती है. अनुराग प्रेरणा को कहता है कि उसे बजाज के पास जाना चाहिये और बात करनी चाहिये. अनुपम कहता है कि वो किमत बड़ी मांगेगा लेकिन उसे घबराना नही है.

kasautii zindagi key season 2, 28 june 2019 full Episode Written Update: अनुराग के लिये जान पर खेली प्रेरणा

मोहिनी भी प्रेरणा को कहती है कि वो किसी भी किमत में अनुराग को लेकर आए क्योंकि उसके बेटे के जीने मरने का सवाल है. प्रेरणा मोहिनी को वादा कर वहां से निकल जाती है. रास्ते में प्रेरणा को वही लडकी मिलती है जिसे उसने मॉल में बचाया था.वो प्रेरणा की गाड़ी के नीचे आ रही थी लेकिन प्रेरणा उसे फिर से बचा लेती है. और उसकी दादी को कहती है कि वो कैसी है जो बच्ची का हाथ हमेशा छोड़ देती है.  

 

प्रेरणा बजाज पास जाती है और उसे कहती है कि वो अनुराग पर केस कर सही नही किया.बजाज कहता है कि उसने अनुराग के खिलाफ केस नही किया. वो कहता है कि वो पुलिस के रिकोर्ड चेक कर सकती है. बजाज कहता है कि उसने जो प्रापर्टी खरीदी है वो सिर्फ एक बिजनेस है किसी का कोई इमोशन नही जिसके बाद प्रेरणा कहती है कि वो उसका घर है.

https://www.youtube.com/watch?v=g907fwXj-eA

 

Tags

Advertisement