Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोशल मीडिया पर छाया कसौटी जिंदगी की का प्रोमो, एरिका फर्नांडिस पर पुरानी प्रेरणा श्वेता तिवारी ने दिया यह बयान

सोशल मीडिया पर छाया कसौटी जिंदगी की का प्रोमो, एरिका फर्नांडिस पर पुरानी प्रेरणा श्वेता तिवारी ने दिया यह बयान

Kasautii Zindagii Kay: एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' के रीमेक का प्रोमो रिलीज किया गया. सीरियल का टीजर सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. प्रोमो पर पुरानी प्ररेणा यानी श्वेता तिवारी ने नई प्ररेणा एरिका फर्नांडीस पर अपना रिएक्शन दिया साथ उन्होंने पूरी टीम को सीरियल के लिए प्रोमो के लिए बधाई दी.

Advertisement
  • July 22, 2018 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. टीवी क्वीन एकता कपूर छोटे पर्दे पर कसौटी जिंदगी की का रीमेक लेकर आ रही है. हाल ही में सीरियल का टीजर रिलीज किया गया है. सीरियल का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही छा गया है. सीरियल के टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है. कसौटी जिंदगी की रीमेक में प्ररेणा का करिदार कुछ रंग प्यार के की फम एरिका फर्नांडीस निभा रही है. एकता कपूर ने टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया था जिस पर पुरानी प्ररेणा यानी श्वेता तिवारी ने कमेंट किया है. श्वेता ने कमेंट करते हुए पूरी टीम को सीरियल की नई शुरूआत की बधाई दी साथ ही सीरियल के सॉन्ग की तारीफ भी की श्वेता के कमेंट पर एकत कपूर ने परेणा लिख दिल के इमोजी को शेयर किया .

बता दे कि 17 साल ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरिलय से श्वेता तिवारी ने टीवी की दुनिया में डेब्यू किया था. श्वेता की सादगी ने सीरियल को ना केवल हिट किया बल्कि उन्होंने सबके दिलों में राज भी किया है. अब पर्दे पर एक बार फिर उसी सादगी के साथ प्ररेणा लौट रही है. लेकिन इस बार सादगी में श्वेता तिवारी नहीं बल्कि एरिका होगी. सीरियल के टीजर की रिलीज के बाद सी ही लोगों में सीरियल को लेकर काफी उत्सुकता है.

गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही एकता कपूर ने ‘कसौटी जिंदगी की’ के रीमेक का टीजर प्रोमो लॉन्च कर दिया है. इस नए रीमेका का नाम पिछले सीरियल से थोड़ा बदलकर ‘कसौटी जिंदगी के’ कर दिया गया है. हालांकि पुराने शो के मुख्य गाने के ओरिजनल पार्ट को फिर से रिक्रिएट किया गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस नए रीमेक को देखकर लोग पुराने शो की यादों में खो जाएंगे. हालांकि अभी तक सीरियल की पूरी कास्ट से पर्दा नहीं उठा है.

सैनेटरी नैपकिन से जीएसटी हटाने पर अक्षय कुमार ने मोदी सरकार का किया धन्यवाद

‘कसौटी जिंदगी के’ रिमेक का प्रोमो रिलीज, एकता कपूर ने फिर दोहराया लाल दुपट्टा और वही पुरानी धुन

अनुपम खेर की द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में सोनिया गांधी के किरदार में नजर आएंगी सुजैन बर्नेट

https://youtu.be/DstJJV2ikOg

 

Tags

Advertisement