Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karwaan Trailer Social Media Reaction: कारवां के ट्रेलर रिलीज के बाद इरफान खान के फैंस ने दी ये शानदार प्रतिक्रिया

Karwaan Trailer Social Media Reaction: कारवां के ट्रेलर रिलीज के बाद इरफान खान के फैंस ने दी ये शानदार प्रतिक्रिया

Karwaan Trailer Social Media Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रर इरफान खान की अपकमिंग फिल्म कारवां का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में इरफान खान ,दुलकीर सलमान और मिथिला पालकर तीनों स्टार की नजर आ रहे हैं. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म कारवां 10 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
karwaan-social-media-reaction
  • June 27, 2018 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Karwaan Trailer Social Media Reaction: इरफान खान की अपकमिंग फिल्म कारवां का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. कारवां में इरफान खान के अलावा दुलकीर सलमान और मिथिला पालकर पर आधारित कहानी है. ट्रेलर में फन, इमोशनल से भरपूर कहानी नजर आ रही है. तीन अंजान लोगों की कहानी पर आधारित कारवां में इरफान खान अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. वहीं दलकीर सलमान अपने अब्बा की लाश ढूढने के सिलसिले में इरफान खान से मिलते और ये तीन अंजान लोग एक यात्रा पर निकल जाते हैं. ट्रेलर रिलीज हुए अभी महज कुछ ही समय हुआ है और फैंस ट्रेलर की जमकर तारिफ कर रहे हैं.

फैंस को दुलकीर सलमान और मिथिला और इरफान खान की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. फैंस ट्रेलर देख फिल्म के डायलॉग और स्टार की काफी तारिफ कर रहे हैं. ट्रेलर से फैंस काफी उत्साहित हो गये हैं और अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर देख एक यूजर ने कहा कि तीनों स्टार की जोड़ी काफी कमाल लग रही हैं और यह एक खूबसूरत यात्रा है. वहीं मिथिला की खूबसूरती की भी काफी तारिफ हो रही है.

बता दें कि, दलकीर सलमान साउथ फिल्मों के सुपरहीरों हैं जो फिल्म कारवां से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं इस फिल्म से मिथिला पालकर बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इरफान खान निर्मित फिल्म रॉनी स्क्रूवाला के क्रिएटिव प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी और ईशका फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म है. कारवां को आकर्ष खुराना ने डायरेक्ट किया है फिल्म 10 अगस्त को रिलीज होगी. गौरतलब है कि इस समय इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन कैसंर से पीडित हैं. और ईलाज के लिए लंदन गए हुए हैं.

https://twitter.com/fahadaziz532/status/1011847773522710529

https://twitter.com/crazyanmolkumar/status/1011852072164003840

Karwaan Trailer: कारवां ट्रेलर में लाश को ठिकाने लगाते नजर आए इरफान खान, दलकीर सलमान और मिथिला पालकर भी दिखे साथ

Karwaan Poster Irrfan Khan: इरफान खान, दलकीर सलमान मिथिला पालकर की कारवां का फर्स्ट पोस्टर रिलीज, 27 जून को रिलीज होगा ट्रेलर

Tags

Advertisement