बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. इरफान खान अभिनीत कारवां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कारवां एक एडवेंचर, फन और भावनात्मक सफर के बारे में है. तीन अनजान लोगों की इस कहानी में इरफान, दलकीर का सामना दो लाश से होता है जिसें वो अपने ठिकाने लगाने अपने सफर में शामिल करते है. इस सफर में उनकी मुलाकात होती है मिथिला से.फिल्म कारवां से मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दलकीर सलमान और मराठी अभिनेत्री और कई वेब सीरिज में नजर आ चुकी मिथिला पालकर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है.
यह फ़िल्म तीन ऐसे अनजान लोगों के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आएगी जिनकी अनजाने में एक दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलू से वाकिफ़ रखते है लेकिन इनका नसीब, ज़िन्दगी की इस विचित्र यात्रा में तीनो को एक साथ ला कर खड़ा कर देता है. फिल्म को केरला के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है जो दर्शकों के लिए एक सुखद अनुभव की तरह होगा.
इरफान खान अभिनीत यह फिल्म रॉनी स्क्रूवाला के क्रिएटिव प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी और ईशका फिल्म्स द्वारा निर्मित है. आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित कारवां इस साल 10 अगस्त को रिलीज होगी. इरफान खान भले ही लदंन में इन दिनों अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हों लेकिन अपनी फिल्म की रिलीज का वह इंतजार कर रहे है.
इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे हैं. लदंन में डॉक्टर्स उनकी सेहत का पूरा ख्याल रख रहे हैं. इरफान भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर फैंस के साथ अपने जीवन में आ रहे बदलावों के बारे में पल पल की जानकारी दे रहे है.आखिरी बार फिल्म हिंदी मीडियम में दिखाई दिए इरफान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. फिल्म ने चीन में भी जबरदस्त कमाई की थी.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…