Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karwaan Social Media Reaction: कारवां में इरफान खान की जबरदस्त कॉमेडी ने जीता फैंस का दिल

Karwaan Social Media Reaction: कारवां में इरफान खान की जबरदस्त कॉमेडी ने जीता फैंस का दिल

Karwaan Social Media Reaction: इरफान खान की फिल्म कारवां 3 अगस्त 2018 को रिलीज हो गई है. इरफान खान की फिल्म कारवां की अधिकांश फिल्म समीक्षकों ने जमकर बढ़ाई की है. अनुमान हे कि कारवां बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है.

Advertisement
Karwaan Social Media Reaction
  • August 3, 2018 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इरफान खान की फिल्म कारवां आज बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. कारवां में इरफान खान के अलावा दलकीर सलमान और मिथिला पालकर भी लीड रोल में मौजूद है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इरफान खान की फिल्म कारवां बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 5 करोड़ के आस-पास बिजनेस कर सकती है. इरफान खान की कारवां की रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर सोशन मीडिया पर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बता दें कि यानि 3 अगस्त 2018 को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में इरफान खान की कारवां, अनिल कपूर-ऐश्वर्या की फन्ने खान और ऋषि कपूर-तापसी पन्नू की मुल्क भी रिलीज हुई हैं.

इरफान खान की फिल्म कारवां से मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दलकीर सलमान और वेब सीरिज स्टार मिथिला पालकर  बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. खबर है कि इरफान खान की फिल्म कारवां को केरला के खूबसूरत इलाकों में फ़िल्माया गया है. इरफान खान इन दिनों लंदन में कैंसर का ईलाज करवा रहे हैं. हाल ही में कारवां की मुंबई में स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. इरफान खान की कारवां स्क्रीनिंग पर करण जौहर, सैफ अली खान, भूमि पेडनेकर और विद्या बालन जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे थे. 

अक्षय खुराना के डायरेक्शन में बनी कारंवा एक कॉमेडी फिल्म है. इरफान खान की कारवां तीन अंजान लोग की कहानी है जो एक यात्रा पर निकलते हैं. इरफान और दलकिर डेडबॉडी की तलास में निकलते हैं जहां उनकी मुलाकात मिथिला से होती है. तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलू से वाकिफ़ रखते है लेकिन इरफान, दलकिर और मिथिला तानों की किस्मत, ज़िन्दगी की इस विचित्र यात्रा में एक साथ ला कर खड़ा कर देती है.

https://twitter.com/ParadoxLady23/status/1025023370709094400

https://twitter.com/bhawnamunjal/status/1024774679339442176

https://twitter.com/sarathdq/status/1024860427304484864

 

Karwaan Review: कॉमेडी के डबल डोज के साथ एक सफर पर निकले तीन अंजान लोगों की कहानी है इरफान खान की कारवां

Karwaan Box Office Collection Day 1 LIVE Updates: मनोरंजन और एडवेंचर भरे सफर पर निकली इरफान खान की कारवां, पहले दिन 10 करोड़ के आसपास हो सकती है कमाई

Karwaan Review: कॉमेडी के डबल डोज के साथ एक सफर पर निकले तीन अंजान लोगों की कहानी है इरफान खान की कारवां

 

Tags

Advertisement