Karwaan song Saansein: कारंवा का दूसरा गाना सांसे रिलीज हो गया है. गाने में इरफान खान, दलकीर सलमान और मिथिला पालकर की जोड़ी नजर आ रही है. सांसे गाने में कृर्ति खरबंदा ने स्पेशल अपीयरेंस भी दी है. गाने को प्रतीक कुहाड ने गाया है. कारवां फिल्म 3 अगस्त को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.इरफान खान की फिल्म कारवां का आज दूसरा गाना ‘सांसे’ रिलीज हो गया है. गाने के बोल प्रतीक कुहाड ने लिखे हैं खास बात ये है कि गाने में आवाज और कंपोज भी प्रतीक कुहाड ने ही किया है. प्रतीक के गाने सांसे में वह जिंदगी के मायने को सिखा और बता रहे हैं. गाने में इरफान खान, दलकीर सलमान और मिथिला पालकर नजर आ रही हैं. कारंवा के दूसरे गाने सांसे में खास बात ये है कि इसमें एक्ट्रेस कीर्ति खरबंदा ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. गाने में दलकीर और मिथिली की रोमांटिक जोड़ी भी नजर आ रही है.
बता दें कि इससे पहले कांरवा की पहला गाना छोटा सा है फसाना रिलीज किया गया था गाने को काफी पसंद किया गया है. गाने नें इरफान खान सहित दलकीर सलमान और मिथिला पालकर कोच्चि की खूबसूरत वादियों में नजर आ रहे थे. सांसे गाने में एक बार फिर से तीनों स्टार खूबसूरत वादियों में नजर आ रहे हैं. कारवां के पहले गाने को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है.
कारंवा फिल्म का इससे पहले ट्रेलर रिलीज किया गया था ट्रेलर में तीन अंजान लोग की कहानी है जो एक यात्रा पर निकलते हैं. ट्रेलर में इरफान और दलकिर डेडबॉडी की तलास में निकलते हैं जहां उनकी मुलाकात मिथिला से होती है. कारंवा कॉमेडी फिल्म है जो दर्शको को काफी हंसाने वाली है.
कारंवा फिल्म से साउथ सिनेमा के स्टार दलकीर सलमान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं एक्ट्रेस मिथिला पालकर पहली बार किसी फिल्म पहले लीड रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म 3 अगस्त को सिनेमा घर में रिलीज होगी. कारवां को अक्षर खुराना ने डायरेक्ट किया है. आपको बता दें कि इरफान खान इस समय लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बिमार का इलाज करवा रहे हैं.
Karwaan Song Chota Sa Fasana: इरफान खान की फिल्म कारवां का पहला गाना छोटा सा है फसाना रिलीज