Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karwaan Review: कॉमेडी के डबल डोज के साथ एक सफर पर निकले तीन अंजान लोगों की कहानी है इरफान खान की कारवां

Karwaan Review: कॉमेडी के डबल डोज के साथ एक सफर पर निकले तीन अंजान लोगों की कहानी है इरफान खान की कारवां

Karwaan Movie Review: इरफान खान की फिल्म कारवां ने सिनेमा घरों में दस्तक दे दी है. फिल्म समीक्षकों से इरफान खान की फिल्म कारवां को अच्छे रिव्यू मिले हैं. कारवां में इरफान खान के अलावा दलकीर सलमान और मिथिला पालकर लीड रोल में मौजूद हैं.

Advertisement
Karwaan Movie Review
  • August 2, 2018 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Karwaan Movie Review इरफान खान की अपकमिंग फिल्म कारवां रिलीज हो चुकी है. इरफान खान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. इस बीच उनकी फिल्म कारवां ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. हाल ही में कारवां की स्पेशल स्क्रीनिंग पर करण जौहर, सैफ अली खान, भूमि पेडनेकर और विद्या बालन जैसे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे थे. अगर आप भी इरफान खान की फिल्म कारवां देखने जाने का मन बना रहे हैं तो पहले जान लें कि आखिर कैसा है करवां…

फिल्म- कारवां
स्टार कास्ट- इरफान खान, दलकीर सलमान, मिथिला
स्टार- 2

कारवां मूवी रिव्यू
कारंवा कॉमेडी फिल्म है जो दर्शको को काफी हंसाने वाली है. तीन अंजान लोग की कहानी है जो एक यात्रा पर निकलते हैं.  इरफान और दलकिर डेडबॉडी की तलास में निकलते हैं जहां उनकी मुलाकात मिथिला से होती है. कारवां फिल्म की कहानी तीन ऐसे अनजान लोगों के इर्दगिर्द घूमती हुई नजर आ रही है जिनकी अनजाने में एक दूसरे से मुलाकात होती है और तीनों ही जीवन के विभिन्न पहलू से वाकिफ़ रखते है लेकिन इनका नसीब, ज़िन्दगी की इस विचित्र यात्रा में तीनो को एक साथ ला कर खड़ा कर देता है. फिल्म को केरला के खूबसूरत इलाकों में फिल्माया गया है जो दर्शकों के लिए एक सुखद अनुभव की तरह होगा.

बता दें कि इरफान खान की कारंवा फिल्म से साउथ सिनेमा के स्टार दलकीर सलमान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस मिथिला पालकर कारवां में पहली बार लीड रोल में नजर आने वाली हैं. इरफान खान की फिल्म कारवां को अक्षय खुराना ने डायरेक्ट किया है.

Karwaan Day 1 Box Office Prediction: पहले दिन 3 करोड़ की कमाई कर सकती है इरफान खान की कारवां

Karwaan Song Chota Sa Fasana: इरफान खान की फिल्म कारवां का पहला गाना छोटा सा है फसाना रिलीज

Tags

Advertisement