Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karwaan Celeb Reaction: ऋचा चड्ढा से लेकर इन सितारों को पसंद इरफान खान की कारवां

Karwaan Celeb Reaction: ऋचा चड्ढा से लेकर इन सितारों को पसंद इरफान खान की कारवां

Karwaan Celeb Reaction: इरफान खान, दलकीर सलमान और मिथिला पालकर की फिल्म कारवां आज रिलीज हो गई है. फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. कारवां फिल्म को बॉलीवुड स्टार ऋचा चडढा से लेकर आदिती रॉय हैदरी, शिखा तलसानिया और सुमित व्यास जैसे सितारों ने शानदार बताया है. फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म को 3 से 4 स्टार दिये हैं.

Advertisement
karwaan
  • August 3, 2018 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. इरफान खान, दलकीर सलमान और मिथिला पालकर की फिल्म कारवां ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई थी. कारवां फिल्म को फैंस से लेकर सेलेब्स तक जमकर तारिफ कर रहे हैं. कारवां को लेकर सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी राय दे रहे हैं.

कारवां फिल्न में इरफान खान के अभिनय को जमकर सराहया जा रहा है साथ ही मिथिला और दलकीर के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बधाई दी जी रही है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिखा तलसानिया ने कारवां फिल्म की जनकर तारिफ की है. कारवां को शानदार पिल्म बताया है. साथ ही दलकीर और मिथिला पालकर की एक्टिंग की भी काफी तारिफ की है.

वहीं एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने फिल्म देखने का रिजन इरफान खान की जबरदस्त एक्टिंग को बताया है. वहीं बॉलीवुड एक्टर सुमित व्यास ने कारवां फिल्म को मोस्ट होनेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर कहा है. कारवां फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म 3 अंजान लोगों के खूबसूरत सफर की कहानी है. कारवां फिल्म में केरला की खूबसूरत वादियों को दिखाया गया है. इरफान खान की कारवां को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कारवां फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है फिल्म रिलीज के पहले दिन 5 से 6 करोड़ की कमाई कर लेगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिती रॉय हैदरी ने मिथिला पालकर के अभिनय की जमकर तारिफ की है साथ ही फिल्म के लिए शुभकमनाए भी दी है. अदिती ने फिल्म के लिए इऱफान खान के अभिनय को शानदार बताया है.

https://twitter.com/RichaChadha/status/1025256772632756226

ऋचा चड्ढा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में दलकीर सलमान और मिथिला पालकर का बॉलीलुड इंडस्ट्री में स्वागत किया है. ऋचा चड्ढा ने इऱफान का अभिनय देख कहा की अलफाज कम पढ जाएेंगे आपकी तारिफ के लिए. 

सोनाली सहगल ने कारवां फिल्म देखने का रिजन इरफान खान को बताया है. साथ ही मिथिला पालकर और दलकीर सलमान की एक्टिंग की काफी तारिफ की है. सोनाली ने कारवां फिल्म की भी तारिफ की है.

वीरे दी वैडिंग स्टार शिखा तलसानिया ने की जमकर तारिफ की है. शिखा ने दुलकीर और मिथिला को उनकी पहली डेब्यू फिल्म के लिए बधाई दी है. दोनों स्टार के अभिनय की भी शिखा ने जमकर तारिफ की है.  

बॉलीवुड एक्टर सुमित व्यास का कहना है की कारवां फिल्म इज द मोस्ट होनेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर. सुमित ने कारवां फिल्म के म्यूजिक की भी जमकर तारिफ की है. साथ ही सुमित ने इरफान खान, मिथिला पालकर और दलकीर सलमान के अभिनय की जमकर तारिफ की है. 

एक्ट्रेस अनीसा ने कारवां फिल्म को बहतरीन बताया है. साथ ही फिल्म की कहानी को भी बेहतरीन बताया है.

कृति खरबंदा ने आज के दिन को बहुत बड़ा बताया है साथ ही कहा है कि आज तीन फिल्म रिलीज हो रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर अली फैजल ने कारवां फिल्म का फोटो शेयर करते हुए फिल्म की जमकर तारिफ की है. अली ने फिल्म की कहानी की भी तारिफ की है.

https://twitter.com/alifazal9/status/1024738462560346112

Karwaan Day 1 Box Office Prediction: पहले दिन 3 करोड़ की कमाई कर सकती है इरफान खान की कारवां

Karwaan Trailer Social Media Reaction: कारवां के ट्रेलर रिलीज के बाद इरफान खान के फैंस ने दी ये शानदार प्रतिक्रिया

Tags

Advertisement